बचाव एवं राहत सामग्री लेकर धराली जाएंगे धामी सेना के कार्यकर्ता

ख़बर शेयर करें

 

 धामी सेना के संयोजक तरुण पन्त की अगुवाई में प्रभावित परिवारों तक पहुंचायेंगे राशन, दवाइयां व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री

हल्द्वानी ( नैनीताल ),

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को हर सम्भव मदद प्रदान करने की दिशा में उत्तराखण्ड सरकार लगातार जुटी हुई है। अनेक सामाजिक संगठन भी आपदा प्रभावितों की मदद के लिए धराली पहुंच रहे हैं।

इसी क्रम में अब ” धामी सेना ” के कार्यकर्ता भी जल्द ही धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाकर प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने में जुटेंगे ।
यह बात आज यहाँ एक बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए धामी सेना के संयोजक तरुण पन्त ने कही।
तरुण पन्त ने आपदा में जान गंवा चुके लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने जिस तत्परता व अपनत्व भाव से आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव एव राहत अभियान संचालित कराए और स्वयम मौके पर पहुंच कर लगातार कई दिन वहाँ रुक कर बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी की, यह सब मुख्यमंत्री की सवेदनशीलता व कार्यकुशलता को दर्शाती हैं।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तमाम राहत एजेंसियों द्वारा जिस तेजी से बचाव कार्य शुरू किए गए, उसी का सुखद परिणाम है कि सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकी।
तरुण पन्त ने मुख्यमंत्री धामी की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद भी किया । उन्होंने कहा कि आपदा के कारण धराली क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। वहाँ जन- जीवन सामान्य होने में वक्त लगेगा । इसीलिए मुख्यमंत्री ने तमाम सामाजिक संगठनों और सक्षम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे सभी खुलकर आगे आएं और राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन व राहत अभियान का हिस्सा बने ।
श्री पन्त ने कहा लोकप्रिय एवं अपने लोगों के प्रति बेहद संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री धामी की प्रेरणा से ही धामी सेना की कार्यसमिति द्वारा धराली के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच जाकर अपना सामाजिक व मानवीय दायित्व निभाने का निर्णय लिया है।
तरुण पन्त ने कहा जल्द ही धामी सेना के कार्यकर्ता राशन, दवाइयां व अन्य मूलभूत सामग्री के साथ धराली पहुंचेंगे ।
श्री पन्त ने सामर्थ्यवान लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपील पर अधिक से अधिक लोग आपदा की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आए और आपदा प्रभावित परिवारों के दुख: दर्द कम कराने में मानवता का परिचय दें।

Ad