+ स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के साथ- साथ वर्ष 2027 में पुनः राज्य का नेतृत्व संभालने की कार्यकर्ताओं ने की कामना
हलद्वानी ।
उत्तराखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज 16 सितम्बर को जन्म दिवस के शुभ अवसर पर धामी सेना के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के कई मन्दिरों में पूजा-अर्चना की ।
धामी सेना के प्रदेश अध्यक्ष तरुण पन्त की पहल पर कार्यकर्ताओं ने नगर के मन्दिरों में पहुंचकर दर्शन किये और योग्य ब्राह्मणों की मदद से पूजा – अर्चना कर मुख्यमंत्री धामी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की ।
कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं के लोक देवता गोलज्यू तथा मां भगवती से प्रदेश के मुख्यमंत्री की दीर्घ आयु के लिए कामना की और वर्ष 2027 में एक बार फिर से श्री धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने, इसके लिए आशीर्वाद मांगा । उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना करते हुए रहा कि वर्ष 2032 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में समृद्धि व खुशहाली आये और उत्तराखण्ड एक विकसित राज्य के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त करे ।
इस अवसर पर धामी सेना के प्रदेश अध्यक्ष तरुण पंत, सुरेश गौरी,पंडित हरीश चन्द्र जोशी,पंडित कमल पांडे,आदित्य सिंह,पूरन सिंह,दिवाकर,राजेंद्र आर्या सहित कई धामी सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें