धामी सेना ने हर्षोल्लास से मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह, अस्पतालों में जा कर मरीजों को फल वितरित किए

ख़बर शेयर करें

 

+ धामी सेना के संयोजक तरुण पन्त ने आजादी के दीवानो का स्मरण तथा ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों को किया नमन
+ देश की एकता व राष्ट्र निर्माण में सदैव तत्पर रहने का सेना कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

हल्द्वानी ( नैनीताल ),
धामी सेना – देवभूमि उत्तराखण्ड द्वारा 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कमलुवा गांजा के समीप आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारम्भ ध्वजा रोहण फिर राष्ट्रगान ने साथ हुआ।
इस अवसर पर धामी सेना संयोजक तरुण पन्त के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं ने कई अस्पतालों में जा कर मरीजों को फल वितरित किये ।
आयोजित समारोह में धामी सेना के संयोजक तरुण पन्त ने स्वतंत्रता आन्दोलन में बलिदान हुए देशभक्तों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए भारतीयों ने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है। उन्होंने कहा कि उन अनगिनत बलिदानियों के सपनों का भारत बनाने की जिम्मेवारी आज सभी देशवासियों के ऊपर समान रूप से है। अपनी आजादी को बचाये रखने तथा देश को सशक्त बनाने के लिए सभी देशवासियों खासतौर से युवाओं को सजग और तैयार रहना होगा ।
तरुण पन्त ने हाल के ” आपरेशन सिन्दूर ” की शानदार सफलता पर बोलते हुए कहा कि भारतीय सेना ने जिस अदम्य साहस, शौर्य,पराक्रम व कौशल का परिचय दे कर देश का मस्तक ऊंचा किया है, उस पर जितना गर्व करें वह कम है । उन्होंने वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि समस्त भारतवासी सेना के साथ खड़े हैं और सदैव खड़े रहेंगे ।
इस मौके पर धामी सेना संयोजक तरुण पन्त के आह्वान पर धामी सेना के कार्यकर्ताओं ने देश की एकता व राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य तथा अभियान में सदैव तत्पर रह कर सहभागी बनने का पावन सकल्प भी लिया ।