मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मेहंदीपुर बालाजी की पवित्र चुनरी ओढ़ाकर ” धामी सेना ” ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

 

 धामी सेना के अध्यक्ष तरुण पन्त व साथियों ने मुख्यमंत्री धामी के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घकाल तक राज्य की सेवा करते रहने को बालाजी से की प्रार्थना

मुख्यमंत्री ने जताया आभार

देहरादून ( उत्तराखण्ड ), राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज देहरादून स्थित उनके आवास पर सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों को समर्पित ” धामी सेना ” द्वारा मेंहंदीपुर बालाजी महाराज की पवित्र चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर धामी सेना के अध्यक्ष तरुण पन्त व साथियों ने मुख्यमंत्री धामी के स्वस्थ जीवन के लिए साथ ही दीर्घकाल तक उत्तराखण्ड राज्य की सेवा करते रहने के लिए भगवान श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना की ।
इस मौके पर धामी सेना के अध्यक्ष तरुण पन्त ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अब तक के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवं जन नायक बताते हुए कहा कि वह इस पर्वतीय राज्य की मूल अवधारणा तथा औचित्य को लेकर आरम्भ से ही अत्यधिक संवेदनशील और सजग रहे हैं। श्री पन्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी राज्य की उसी अवधारणा के अनुरूप उत्तराखण्ड को देश का सबसे उन्नत व खुशहाल राज्य बनाने की दिशा में दिन-रात कार्यों में जुटे हुए हैं।
तरुण पन्त ने आगे कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को पुष्कर सिह धामी जैसे कर्मठ, ऊर्जावान, संघर्षशील, युवा एवं विकास के बड़े विजन वाले मुख्यमंत्री मिलना राज्य की जनता के लिए सौभाग्य की बात है। उन्हाने कहा उत्तराखण्ड के सुखद व सुरक्षित भविष्य के लिए कम से कम आने वाले दस साल तक राज्य को मुख्यमंत्री के रूप में श्री धामी की सेवाओं की जरूरत है।
बालाजी महाराज की पवित्र चुनरी ओढ़ा कर सम्मान किये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तरुण पन्त व साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि देवभूमि के सांस्कृतिक व सामाजिक सरोकारों को सवारने तथा उनके संरक्षण में उनका संगठन सदैव समर्पण भाव से राज्य की सेवा में सहभागी बनेगा ।

Ad