+ साजिश के तहत प्रदेश को अस्थिर करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की बताई है जरूरत
+ दोनों मामलों का सम्बन्ध एक ही समुदाय से जुड़ा होने पर श्री पन्त ने विदेशी फंडिंग एवं गहरी साजिश की जताई है आशंका
+ देश विरोधी ताकतों को सख्ती के साथ कुचलने हेतु त्वरित कदम उठाने की मुख्यमत्री धामी से करेंगे अनुरोध
हल्द्वानी ।
धामी सेना के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष तरुण पन्त ने एक बयान जारी कर, अवगत कराया है कि वह शीघ्र ही देहरादून जा कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी से मुलाकात करेंगे और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे ‘ आई लव मोहम्मद ‘ जैसे देश विरोधी अभियान के साथ ही हाल में हुई पेपर लीक मामले की गहन जॉच कराए जाने की मॉग करेंगे ।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी छात्र नेता रहे तरुण पन्त ने कहा है कि सोची-समझी खतरनाक साजिश के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश व रुम्पूर्ण देश को अस्थिर करने वालों के विरुद्ध समय रहते सख्त कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।
तरुण पन्त ने हालिया पेपर लीक की घटना व आई लव मोहम्मद जैसे खतरनाक अभियान पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि ये दोनों ही मामले एक ही समुदाय विशेष से जुड़े होने के कारण बेहद गम्भीर हैं ।
श्री पन्त ने इन दोनों ही मामलों में बड़ी विदेशी फंडिंग व बाहरी-भीतरी देश विरोधी ताकतों की भयावह साजिश की आंशका व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार दोनों मामलों की सीबीआई से जांच कराए और देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही समय रहते सुनिचित करे ।
तरुण पन्त ने कहा है कि धामी सेना के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अराजक व देश विरोधी ताकतों को सख्ती से कुचलने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने का मुख्यमंत्री धामी से विनम्र अनुरोध करेंगे ।
बताते चलें कि धामी सेना के प्रदेश अध्यक्ष तरुण पन्त पूर्व में एक प्रमुख राज्य आंदोलनकारी रहे हैं और कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एम बी पी जी हल्द्वानी छात्रसंघ के पूर्व में अध्यक्ष भी रहे हैं। उनका मानना है कि राज्य में एक के बाद एक खतरनाक साजिशों पर राज्य सरकार और प्रशासन को गम्भीरता से सोचने और गहनता से जांच करने की आवश्यकता है। एक समुदाय विशेष के लोग जिस तरह बाहरी ताकतों, पाकिस्तान की आई एस आई व देश के भीतर बैठे गद्दारों की शह पर देश को अस्थिर करने पर उतारू हैं, इस पर अब खुलकर और सख्ती के साथ निर्णय लेने का वक्त आ गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अस्थिर करने की साजिशें भी अक्सर देखी गई हैं, पार्टी के ही कुछ बड़े नेता विपक्षियों और देश विरोधियों के असल मसूबों को समझने की बजाय तुच्छ स्वार्थों के लिए इनके हाथों की कठपुतली बन बैठते हैं, जो बेहद चिन्ताजनक, शर्मनाक व खतरनाक है। तरुण पन्त का स्पष्ट तौर पर मानना है कि हाल के महिनों के तमाम घटनाक्रमों और ताजा घटनाओं को हल्के मे नहीं लिया जा सकता । ये देव भूमि उत्तराखंड के लिए घातक हो सकता है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें