मुख्यमंत्री धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध साजिश रचने वालों का धामी सेना करेगी आमावश्या को श्राद्ध: तरुण पन्त

ख़बर शेयर करें

 

+ दुर्भावना रखने वाले पार्टी नेताओं के पुतले हरिद्वार गंगा में
किये जायेंगे प्रवाहित
+ विपक्षियों की कठपुतली बन कर अपनी ही सरकार को असहज करने वालों को धामी सेना करेगी बेनकाब

हल्द्वानी ( नैनीताल ) ।
राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के प्रति दुर्भावना के बशीभूत होकर लगातार साजिश रच रहे पार्टी के ही कुछ नेताओं का हरिद्वार में पुतला जला कर धामी सेना के कार्यकर्ता अमावस्या को उनका श्राद्ध करेंगे और उनके अवशेष श्री गगा जी में प्रवाहित करेंगे ।
यह बात आज यहाँ रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में धामी सेना के प्रदेश अध्यक्ष तरुण पन्त ने कही ।
श्री पन्त ने कहा अपनी ही पार्टी के प्रति निजी दुर्भावनाओं के चलते प्रदेश सरकार को असहज करने और संगठन के प्रति साजिश रचने की हरकतें स्वीकार नहीं की जा सकती हैं। उन्होंने कहा निहित स्वार्थों के लिए विपक्षियों के हाथों कठपुतली बनकर लगातार साजिश कर रहे ऐसे सभी नेताओं की अंत्येष्टि करने को धामी सेना कार्यकर्ता अमावस्या को हरिद्वार पहुंचेंगे और उनके पुतले जलाकर गंगा जी में हरिद्वार श्राद्ध अमावस्या को विसर्जित करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

तरुण पन्त ने कहा देवभूमि में जहां- जहां भी प्राकृतिक व दैवीय आपदाएं आ रही हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री युद्व स्तर पर कार्य कर रहे हैं । अपनी जान जोखिम में डाल कर भी मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों की व्यक्तिगत स्तर पर मॉनीटरिंग करते आ रहे हैं।
तरुण पन्त ने कहा कि प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे विकास कार्य किसी से छुपे नहीं हैं। उन्होंने कहा केन्द्र से बड़ी – बड़ी योजनाएं लाने हों अथवा देशी-विदेशी निवेशकों से राज्य में निवेश कराना हो, मुख्यमंत्री धामी पूरे देश में सबसे आगे रहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे कुशल नेतृत्व एवं लोक कल्याणकारी सरकार के विरुद्ध अपने ही कुछ नेताओं द्वारा साजिशें रचना दुर्भाग्यपूर्ण है और धामी सेना कार्यकर्ता ऐसे लोगों का सार्वजनिक बहिस्कार के लिए भी अभियान शुरू करेगी । तरुण पन्त ने कहा विपक्षियों को भी ऐसे नेताओं द्वारा आर्थिक मदद देकर सरकार व संगठन के खिलाफ माहौल बनाने की नाकाम कोशिशें की जा रही हैं। ऐसे में इनकी तुच्छ बुद्धि और दूषित आत्मा की शान्ति और सद्बुद्धि के लिए अमावस्या के दिन इनका श्राद्ध करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता हरि वैंकट हॉल में आयोजित गोष्ठी ने दिखाई उत्पादकों की मेहनत की कद्र

बैठक में सुरेश गौरी,पंडित हरीश चन्द्र जोशी, राम सिंह, पीतांबर दत्त, निकुंज पंत, हेमंत सिंह,दया राम, पूरन आर्या, दिबाकर बिष्ट, देवेंद्र रावत,जोगेंद्र रावत सहित दर्जनों धामी सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।