जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सफलता का मूल मंत्र है :नरेश चंद्रा

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ किसी भी कार्य की जिम्मेदारी लेना समझना और उसे निष्ठा पूर्वक पूरा करना सफलता की ओर बढ़ने की पहली सीढ़ी है यह उद्‌गार सेंचुरी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा ने प्रकट किये
श्री चन्द्रा यहाँ मिल के कम्युनिटी हाल में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के विराम दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे

इस अवसर पर उन्होनें प्रसिद्ध प्रेरक ख्याति प्राप्त पथ प्रदर्शक एवं प्रतिष्ठित विचारक हिमांशु भट्ट के कार्य कुशाग्रता की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री भट्ट जी की सहजता विनम्रता व प्रशिक्षण प्रदान करने की अद्भूत कौशलता स्मरणीय व आदरणीय है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा अपने कर्तव्य की जिम्मेदारी लेना शांति सफलता व मानसिक बल को प्राप्त करना है

यह भी पढ़ें 👉  अब मंदिरों से सांई बाबा की विदाई प्रारंभ

सेंचुरी पेपर मिल में कर्मचारियों को लगभग एक वर्ष से जीवन जीनें की अद्भूत शैली का मार्गदर्शन करानें वाले श्री हिमांशु भट्ट ने संस्कारों को जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विकास एवं रोजगार सामाजिक विकास व जन सुविधाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभाने के साथ- साथ मिल प्रबंधक वर्ग द्वारा समाज को सुसंस्कृत करनें की दिशा में लगातार कार्य किये जाते है इसी प्रतिबद्धता के तहत यहाँ कर्मचारियों को प्रेरणादायी मार्ग के सुन्दर समन्वय की शिक्षा लगभग एक वर्ष से प्रदान करवायी जा रही है
इस दौरान श्री भट्ट ने कहा संस्कारों के द्वारा मनुष्य अपने हर्षोल्लास व आत्मीयता को भी प्रकट करता है उन्होनें कहा जीवन अनमोल है इसका आनन्द तभी प्राप्त किया जा सकता है जब जीवन जीने की कला समझें उन्होनें कहा
संस्कारों का उद्देश्य मनुष्य का नैतिक उत्थान और उसके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास है इसके साथ ही जीवन को सफल बनाने की दिशा में उन्होनें अनेक रोचक टिप्स भी दिये
कार्यक्रम में मिल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वी एस वर्मा ने ने कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति ईमानदारी रखनी चाहिए इससे आंतरिक शान्ति की प्राप्ति होती है और आतंरिक शान्ति जीवन में तनाव से दूर रहना व खुश रहना सिखाती है
एच आर टीम के अधिकारी राजीव शर्मा ने भी प्रसिद्ध विचारक श्री हिमांशु भट्ट को विराट व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति बताते हुए कहा ऐसे आदर्श गुरु का सानिध्य प्राप्त होना बड़े सौभाग्य की बात है साथ ही उन्होने कार्यक्रम के सभी सहयोगियों का धन्यवाद भी अदा किया
मिल परिवार के गणेश पाठक व अमरनाथ मिश्रा ने अपने प्रशिक्षण काल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जब से उन्होंने इस प्रशिक्षण शाला में भाग लिया तब से उनके जीवन में उमंग व उत्साह का संचार हुआ है तथा अपने कार्य के प्रति लगनशीलता भी बड़ी है उन्होनें प्रसिद्ध प्रेरक दाता हिमांशुं भट्ट को मानवीय मूल्यों की अद्भूत मिशाल बताया

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ ने 2 अक्टुबर को फल एंव मिष्ठान वितरित किये

इस अवसर पर हेमेन्द्र राठौर मुकेश पाठक सुमित भारद्वाज सहित काफी संख्या में मातृ शक्तियां भी मौजूद रही  उल्लास भरे कार्यक्रम के बीच वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा  ने हिमांशुभट्ट को ओम पर्वत का सुंदर छायाचित्र भेंट किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad