+ विकास के मुद्दे पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के कार्यों एवं जनपक्षीय सोच की जरूरत महसूस करने लगे हैं लोग
+ परिवार की राजनीतिक विरासत संवारने को युवा नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल पूरी तरह तैयार
हल्दूचौड़- लालकुआं ( नैनीताल ), जनपद के लालकुआं विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय लोगों के बीच हाल के कुछ महिनों से अपने भावी नेतृत्व को लेकर लगातार हलचल देखी जा रही है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि भविष्य में क्षेत्र का नेतृत्व ऐसे व्यवहार कुशल व सक्षम नेता के हाथों में हो, जिसे क्षेत्रीय समस्याओं एवं स्थानीय मुद्दों की जमीनी समझ हो और जो क्षेत्रीय जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को गति दे सके ।
आमतौर पर देखा गया है कि लालकुआं विधान सभा क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्रीय नेतृत्व के चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को प्राथमिकता देती आयी है । यानी हमेशा से ही वोकल फॉर लोकल जैसे समीकरण पर मुखर रही है, परन्तु हाल के कुछ महीनों में अब लोकल वाले समीकरण के साथ-साथ ओल्ड इज गोल्ड जैसे मुद्दे पर लोगों के बीच चर्चा तेज हो चली है।
मौजूदा राज्य सरकार की अनेकानेक जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बावजूद क्षेत्रीय जनता में व्याप्त भारी निराशा का एक ही कारण बताया जा रहा है और वह है वर्तमान जन-प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय व क्षेत्रीय विकास को लेकर जनभावनाओं की लगातार अनदेखी करना ।
” शैल शक्ति ” समाचार की टीम क्षेत्रीय समस्याओं, स्थानीय मुद्दों एवं लोगों की सरकार से अपेक्षाओं को लेकर लगातार जन संवाद करती आ रही है। हल्दूचौड़ के समीपवर्ती ग्राम पंचायतों और लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग वार्ड के लोगों से “अपना जनप्रतिनिधि व विकास ” के मुद्दों पर बातचीत में एक बार पुनः यही बात स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आयी कि ज्यादातर लोगों में अपने मौजूदा क्षेत्रीय नेतृत्व एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की कार्यनीतियों को लेकर घोर निराशा है।
विकास को लेकर जनता की जागरुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग बातचीत में लोग पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के कार्यकाल में हुए विकास योजनाओं एवं विकास कार्यों को गिनाने लगे। ज्यादातर का यही मानना था कि चाहे शिक्षा का मामला हो, स्वास्थ्य का मामला हो, ग्रामीण सम्पर्क मार्गों के निर्माण के मामले हों या फिर विकास की अन्य तमाम जरूरतें, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के नाम अनेक उपलब्धियां दर्ज हैं। इतना ही नहीं अपने तकरीबन तीस वर्षों की प्रधानी के दौरान भी श्री दुर्गापाल द्वारा क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया गया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय नेतृत्व के चुनाव को लेकर अब जनता में श्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के कार्यों तथा उनकी जन पक्षीय सोच एवं दूर दृष्टि वाले नेतृत्व की जरूरत महसूस होने लगी है।
कुल मिलाकर क्षेत्र में एक सक्षम एवं जमीनी नेतृत्व के मामले में स्थानीय जनता एक बार फिर दुर्गापाल परिवार में अपनी उम्मीदें तलाशने लगे हैं। बेशक यही कारण भी है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रतिष्ठित वयोवृद्ध नेता हरीश चन्द्र दुर्गापाल के सुपुत्र हेमवती नन्दन दुर्गापाल भी अब अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संवारने तथा इसे आगे बढ़ाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। लोगों से लगातार संवाद तथा उनकी समस्याओं को लेकर उनकी सक्रियता यही दर्शाती है कि युवा एवं कर्मठ नेता श्री नन्दन क्षेत्रीय जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्रीय जनसेवा के लिए कृत सकल्प हैं।/ मदन मधुकर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें