जिलाधिकारी ने किया 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किए जा रहे फुटबाल मैदान का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी 3 जनवरी 2024 /उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हल्द्वानी में भी आयोजित हो रही है,जिस हेतु विभिन्न आवश्यक तैयारियां यहॉं गतिमान है।इन्हीं तैयारियां को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किए जा रहे फुटबाल मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने तैयारियां के सम्बन्ध में अधिकारियों से कहा सभी व्यवस्थायें समय से पूर्व कर लिए जाय। उन्होंने कहा मैदान में जो घास लगाई गई है उसमें एक ट्रायल मैच भी तुरंत करा लिया जाए ताकि जो कमी है उसे समय रहते पूर्ण कर लिया जा सके। उन्होंने कहा मैच के दौरान निर्बाध विद्युत व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन, पेयजल, शौचालय, पुलिस सुरक्षा आदि सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण हो इस हेतु संबंधित व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि कार्य समय पर पूर्ण हों।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी,नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित खेल तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad