यात्रियों की सुरक्षित आवा-जाही के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने जारी किया रूट अपडेट्स
नैनीताल , जनपद नैनीताल समेत समूचे कुमाऊं मण्डल में तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस कारण अनेक सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चले हैं और वाहनों के आवा- गमन के लिहाज से बाधित हो चले हैं। लगातार वर्षा होने के कारण जनपद नैनीताल के कुछ मार्ग यातायात आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हैं ।
यात्रियों यात्रियों की सुरक्षा एवं सुरक्षित आवा-जाही सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क मार्गो की मौजूदा स्थितियों पर रूट अपडेट्स जारी की गयी है।
पुलिस प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि क्वारब ( अल्मोड़ा ) वाला मार्ग मलवा आने जाने के कारण बाधित हो गया है और वाहनों का आवागमन अवरुद्ध है।
प्रशासन द्वारा बताया गया है कि चोरगलिया मार्ग पर सूर्यनाला व शेर नाला में पानी का जलस्तर बहुत अधिक है ,जिस कारण यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग को बंद किया गया है।
इसी तरह रूसी बाईपास -1 को लेकर सूचित किया गया है कि मलवा आने के कारण बाईपास वाली सड़क को बंद किया गया है।
इधर रामनगर- धनगढ़ी मार्ग के बाबत बताया गया है कि धनगढ़ी नाले में पानी का तेज बहाव होने के कारण आव- गमन के लिए सड़क मार्ग बन्द है ।
जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यातायात सुचारु करने के लिए सम्बन्धित सभी टीमें जे सी बी मशीनों सहित मौंकों
पर मौजूद हैं, मार्गों के खुलने पर अवगत कराया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा जनता से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि लगातार बारिश के चलते मार्गों में मलवा- पत्थर व अत्यधिक पानी आ रहा है, लिहाजा लोग।अनावश्यक यात्रा से बचें और मार्गों के खुलने पर अथवा उपयुक्त स्थिति को देखते हुए अति आवश्यक होने पर ही अपनी यात्रा को लेकर विचार करें।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें