हल्दूचौड़/दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का यहाँ नारायणपुरम् शिव मन्दिर में पहुंचने पर भक्तों ने माँ गायत्री के प्रति अपने आराधना के श्रद्धापुष्प अर्पित करते हुए पूज्य गुरुदेव व पूज्य वंदनीय माता जी का स्मरण किया
उल्लेखनीय है कि अखंड दीपक जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के लिए देश भर में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य गुरुदेव के विचारों को घर- घर पहुंचाने का है यह यात्रा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित की जा रही है ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से लोगों को जागृत करने और सनातन संस्कृति की धारा से जोडने का प्रयास है
शांतिकुंज हरिद्वार में पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा के हाथों प्रज्वलित किए गए अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं माता भगवती शर्मा तथा पंडित श्रीराम शर्मा के आध्यात्मिक जीवन का शताब्दी वर्ष होने के कारण शान्तिकुन्ज हरिद्वार से देश भर में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा का शुभागमन नारायण पुरम् शिवालय में हुआ
कलश यात्रा का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर ले जाना है। कलश यात्रा के यहाँ पहुंचने पर निवर्तमान ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला सहित कालोनी परिसर की समस्त मातृ शक्तियों बुजुर्गो युवाओं ने पूजन अर्चन कर माँ गायत्री की वन्दना की
ज्योति कलश यात्रा के कुमाऊँ समन्वयक दिनेश चन्द्र मैखुरी ने इस यात्रा के उद्देश्य पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला इस अवसर पर वी पी बधानी भुवन चन्द्र पन्त लक्ष्मी नारायण पाण्डे हेमवती नन्दन दुर्गापाल नारायण दत्त शर्मा सहित अनेकों मौजूद रहे



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें