हल्द्वानी जिला पंचायत की सर्वाधिक चर्चित सीट पर डॉ छवि काण्डपाल बोरा ने जीत दर्ज कर चौंकाया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ( नैनीताल ), विकास खण्ड अन्तर्गत जिला पंचायत की सर्वाधिक चर्चित सीटों में से एक 21- रामड़ी आनसिंह ( पनियाली ) सीट पर डॉ छवि काण्डपाल बोरा ने शानदार जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया ।
इस चर्चित सीट पर डॉ छवि ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 मतों के बड़े अन्तर से हरा कर सभी को हैरान कर दिया।
मतदान के समय इस सीट पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष- नैनीताल , बेला तोलिया की एकतरफा जीत के कयास लगाए जा रहे थे, परन्तु डॉ छवि ने जिस शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की है, इससे जनपद के ही राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा गए हैं।
बहरहाल भाजपा समर्थित बेला तोलिया की हार पार्टी संगठन के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
इधर डॉ छवि काण्डपाल बोरा ने इस शानदार जीत के लिए क्षेत्रभर के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा है कि मतदाताओं का भरोसा उनके लिए बड़ी जिम्मेवारी के साथ कार्य करने का एक अवसर है और वह किसी को भी निराश नहीं करेंगी ।