जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

लालकुआं । विद्यालयी जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का लाल कुआं विधानसभा विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खेल प्रेमियों से कहा की खेलोगे तो बनोगे महान, व्यसनों से रहोगे दूर, तो समाज को बनाओगे मजबूत ।
चाइल्ड सैंक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने विधिवत्त दीप प्रचलित कर प्रारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विधायक श्री बिष्ट ने नैनीताल जिले के विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जूडो एक आत्मा रक्षा का खेल के साथ साथ दूसरों की सुरक्षा का भी खेल है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे लगातार खेल पर ध्यान देंगे तो वह व्यसनों से दूर रहेंगे तथा समाज को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलोगे तो महानतम ऊंचाई तक पहुंच सकते हो और स्वयं के बल पर पहुंच सकते हो , लिहाजा कि खेल को खेल की भावना से खेलें प्रति द्वंदी की भावनाओं से विरोधी की भावनाओं से न खेलते हुए एक खेल प्रेमी के भाव से खेलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एलडी कांडपाल ने सभी आए अतिथियों का आभार प्रकट किया । चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका में दिनेश कुमार, सागर कुमार व मुल्ताज आलम रहे । कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पत, यूथ नेता रमेश कुनियाल, जिला जुड़ो जिला कोच दिनेश कुमार, ब्लॉक खेल समन्वयक हरीश उपाध्याय, जिला जूडो एसोसिएशन अध्यक्ष बसंत पांडे, विद्यालय की निर्देशिका सुनीता पांडे, विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सीमा भट्ट , जिला जूडो ऑफिशियल कविता आर्या, डी एन त्रिपाठी, किरण बनौली शहीद कई टीचर स्टाफ वह कोच शामिल थे।

जिला स्तरीय जिलास्तरी जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ करते विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट व अन्यl

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad