प्रभु श्री राम के जीवन से मर्यादा की सीख ले: डा० मोहन सिह बिष्ट

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं।

लालकुआं में चल रही भव्य श्रीरामलीला के आठवें दिन भी श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा। आज बाली सुग्रीव संवाद का बहुत अच्छा मंचन किया गया।
रामलीला में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश खुलबे व ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि
बदलते समय और परिस्थितियों के बावजूद भगवान श्रीराम की लीलाओं के प्रति लोगों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे साधु-संतों, ऋषि-महात्माओं, प्रचारक और आचार्यों ने धर्म के प्रचार-प्रसार में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज समाज को सही दिशा देने के लिए रामलीला का मंचन एक प्रेरणास्रोत बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों में धार्मिक संस्कार जागृत होते हैं बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना भी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  अमर लोकगायक स्व. प्रहलाद सिंह मेहरा की स्मृति में सिल्वर जुबली समारोह 16 नवम्बर को

कार्यक्रम के दौरान मंचन में भगवान श्रीराम और सीता माता, बाली , सुग्रीव सहित अन्य किरदार निभाने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश खुलबे व ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी ने भी कमेटी के लोगों को शुभकामनाएं दी।
अंत में आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि एवं आगामी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भगवान राम से सबके कल्याण की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि पतंजलि की तपोभूमि है, बागेश्वर क्षेत्र का यह गांव, जहाँ से हुआ योग का विस्तार

आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया

इस अवसर पर डायरेक्टर पान सिंह , हारमोनियम वादक श्याम सिह , तबला वादक डाक्टर नवीन चन्द्र पाण्डे यज्ञाचार्य सुमित्रा नन्दन पन्त सांसद प्रतिनिधी लक्ष्मण खाती माँ अवंतिका मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिह रजवार समाज सेवी कमलेश यादव रविन्द्र यादव विधायक प्रतिनिधी गोविन्द राणा समाज सेवी पियूष मिश्रा कुन्दन सिह कनवाल नन्दू राणा हेमन्त पाण्डे भूप्पी मेहरा दीप चन्द्र लोहनी ललित चमोली कुलदीप जोशी आकाश भारती सुरेश बिष्ट किशन भट्ट शौरभ पन्त विनोद पाण्डे इन्द्र तुलेड़ा रणवीर खाती गुड्डू बोरा गीता भट्ट नीमा पाण्डे चन्द्रा खातीआदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का जन्मोत्सव दृष्टिबाधित बच्चों के बीच स्नेह, संवेदना और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad