नवोदय मीडिया के बैनर पर बनी, डाॅ उदय शंकर पन्त की हिन्दी फीचर फिल्म ‘अपना आकाश’ जागरण इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल में चयनित

ख़बर शेयर करें

 

नवोदय मीडिया के बैनर पर बनी, डाॅ उदय शंकर पन्त की हिन्दी फीचर फिल्म ‘अपना आकाश’ जागरण इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल में चयनित है! फैस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग इंदौरमें 26 जनवरी, लखनऊ में 2 फरवरी मेरठ में 9 फरवरी के बाद, 23 फरवरी को देहरादून में हुई।

अपना आकाश की कहानी व शूटिंग उत्तराखंड की है! संवेदनात्मक व प्रेरक कहानी उत्तराखण्ड के गाँव के एक बच्चे के संघर्ष, लगन, परिश्रम व सफलता के सफर को दर्शाती है! साथ ही सामाजिक व शासन सम्बन्धी मुद्दों को उठाती फिल्म की कहानी सटीक व दर्शनीय है! फैस्टिवल के दर्शकों व सिनेमा के जानकारों ने इस फिल्म के सभी आयामों को बहुत पसंद किया!

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सैकड़ों अवैध निर्माण ढहाए

फिल्म के निर्माता-निर्देशक, संगीतज्ञ, कहानीकार, पटकथा लेखक, कलाकार लगभग सभी उत्तराखंड से हैं! फिल्म के संगीत को भी जनता व सिने-विशेषज्ञों की भरपूर सराहना व प्रशंसा मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बैठक अपनों की " चैनल के एडिटर इन चीफ अंजनी कुमार सिंह को भेंट की गयी " जय माँ बगलामुखी " पुस्तक

फिल्म का संगीत यूट्यूब में रिलीज कर दिया गया है! www.youtube.com/@navodaymedia को सब्सक्राइब करें! संगीत का श्रव्य रूप भी इंटरनैट पर ऐप्पल म्यूजिक, स्पौटिफाइ आदि अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक पोर्टलों में लाइव सुना जा सकता है!

यह भी पढ़ें 👉  जेबीएसजी इण्टर कालेज ने क्षेत्र में किया यह पहला कार्य

कुछ और फिल्म समारोहों में भाग लेने के बाद, फिल्म के 2025 में ही रिलीज होने की संभावना है!

Ad