सौंदर्य समस्याओं के आसान समाधान

ख़बर शेयर करें

*डार्क सर्कल*
तनाव, प्रदूषण,खराब ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और बढ़ती आयु के कारण आंखों के नीचे व आसपास रेखाएं और डार्क सर्कल नजर आने लगते हैं जो कि अच्छे भले सौन्दर्य को भी अनाकर्षक बना देते हैं।

*कारण*

● नींद का अभाव ।
● थकान और तनाव।
● उम्र का प्रभाव ।
● थायराइड।
● आंखों के नीचे की स्किन का पतला होना ।
● सूर्य के संपर्क में अधिक समय तक रहना ।
● कभी -कभी ये समस्या वशानुगत भी होती है।

*क्या करें*

● भरपूर तरल पेय पदार्थों का सेवन करें।
● आलू या खीरे का रस आंखों के आसपास लगायें।
● बादाम के पेस्ट को आंखों के डार्क सर्कल पर लगभग दस मिनट के लिए लगायें।
● ऐलोवेरा का जैल भी डार्क सर्कल की समस्या का समाधान कर त्वचा को ठंडक और प्रफुल्लता प्रदान करता है।

*टैनिंग*

यह भी पढ़ें 👉  गिरगिट की तरह रंग बदलती कांग्रेस

टैनिंग से त्वचा ड्राई और झुर्रियों युक्त हो जाती है। प्राय: ये समस्या सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों के कारण उत्पन्न होती है।

*कारण*

● सूर्य की यूवी किरणें।
● सनस्क्रीन का प्रयोग न करना।
● स्कार्फ,छाता,गाॅगल्स का प्रयोग न करना ।

*क्या करें*

● धूप के प्रत्यक्ष प्रभाव से बचें।
● स्कार्फ, छाता, फुल स्लीव ड्रेस का प्रयोग करें।
● घर से बाहर निकलते समय खुली त्वचा पर उत्तम क्वालिटी के सन ब्लॉक का प्रयोग करें।
● टैनिंग युक्त त्वचा पर चंदन का पैक बहुत उपयोगी है।

*ओपन पोर्स*

● सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणें, खराब स्वास्थ्य के साथ घटिया सौन्दर्य प्रसाधनों का अधिक प्रयोग भी ओपन पोर्स की समस्या को उत्पन्न करता है।
*क्या करें*
● त्वचा की नियमित रूप से क्लीजिंग, टोनिंग और माइश्चराइजिंग।
● टमाटर के पल्प को त्वचा पर फेस पैक की भांति लगायें।
● ग्लिसरीन को त्वचा पर लगायें।
● विटामिन सी और ई युक्त खाद्य पदार्थों का भरपूर सेवन करे। त्वचा को रगड़कर साफ न करें।
● पौष्टिक आहार का सेवन करें।
● अंडे की सफेदी का फेस पैक लगायें।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की निस्वार्थ सेवा करना मेरे जीवन का उद्देश्य: लोटनी

*ब्लैक हेड्स*

● ब्लैक हेड्स सौन्दर्य की एक आम समस्या है जो कि प्रायः तैलीय त्वचा के कारण उत्पन्न होती है, यह देखने में बेहद भद्दे नजर आते हैं।
*कारण*

● स्किन के रोम छिद्रो का बंद होना।
● उचित प्रकार से स्किन केयर न होना।
● हार्मोनल बदलाव
● मानसिक तनाव के कारण भी ब्लैक हेड्स की समस्या का समाधान होता है।
*क्या करें*
● आटे में दही को मिला कर लगायें।
● बादाम को पीसकर उसमें शहद को मिक्स कर के लगाये, ये स्क्रब ब्लैक हेड्स की समस्या का समाधान करेगा।
● सप्ताह में एक बार स्टीम अवश्य ले, स्टीम लेने से भी ब्लैक हेड्खस नरम हो जाते हैं और सरलता से बाहर आ जाते हैं।
● मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग भी ब्लैक हेड्स की समस्या का समाधान करता है।
*काले होंठ*
होंठो का कालापन भी अच्छे भले सौन्दर्य पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है अगर आप भी चाहती है कि आपके होंठ नरम-मुलायम व गुलाबी नजर आयें तो उसके लिए इन उपायों को अवश्य आजमायें।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव / लालकुआं चेयरमैन सीट त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा का पलड़ा भारी ************************* विकास के मुद्दे पर जनता के भारी समर्थन से उत्साहित हैं भाजपा प्रत्याशी प्रेम नाथ पण्डित, जीत को लेकर हैं आश्वस्त ---------------------------------------- + भाजपा विधायक डॉo मोहन सिह बिष्ट ने संभाला है मोर्चा, बोले शान्ति, सुरक्षा व खुशहाली के लिए भाजपा जरूरी + एकजुट कार्यकर्ताओं ने झौंकी ताकत लालकुआं ( नैनीताल ), नगर निकाय चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, लालकुआं में चुनावी माहौल काफी दिलचस्प होते जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस व अन्य पार्टी के प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी बेशक अपनी - अपनी जीत का लगातार दावा करते देखे जा रहे हैं, परन्तु तमाम समीकरणों के मद्देजर भाजपा के नगर पंचायत चेयर मैन प्रत्याशी प्रेम नाथ पण्डित की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। यद्यपि मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही है, लेकिन एक निर्दलीय प्रत्याशी की दमदार उपस्थिति से चेयर मैन सीट पर चुनाव त्रिकोणीय बताया जा रहा है । इस सबके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। नगर की स्थानीय राजनीति को करीब से जानने व समझने वाले लोगों की मानें तो विकास का मुद्दा यहाँ का हमेशा ही एक प्रमुख मुद्दा रहा है और आज भी यही सबसे बड़ा मुद्दा है। साथ ही ऐसे लोगों का यह भी मानना है कि हाल के वर्षों में नगरों व राज्य के साथ ही सम्पूर्ण देश में शान्ति, समृद्धि व सुरक्षा के लिहाज से खड़ी होने वाली नित नई चुनौतियों को देखते हुए राष्ट्रवादी सोच लगातार जोर पकड़ रही है । खासकर युवाओं में राष्ट्रवादी विचार को लेकर एक अलग उभार देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों की इस बात का यदि जरा भी प्रभाव चुनावों में पड़ता है तो फिर भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित की राह काफी आसान हो सकती है। स्थानीय विकास के मुद्दे पर भी भाजपा पर जनता का भरोसा अन्य पार्टियों अथवा प्रत्याशियों की तुलना में अधिक बताया जा रहा है। चुनावी सभाओं में भाजपा प्रत्याशी प्रेम नाथ पण्डित द्वारा विकास को लेकर बहुत सी बातें कही जा रही हैं । यही कारण भी है कि आम व खास यानी हर तबके का उनको समर्थन मिल रहा है। जनता से मिल रहे भारी समर्थन के चलते प्रेमनाथ पण्डित न केवल उत्साहित हैं अपितु चेयर मैन सीट पर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त भी दिखाई देते हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक मुलाकात में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित ने कहा कि उनका मुकाबला बेशक कांग्रेस पार्टी से है, लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों को अब लोग समझने लगे हैं । उन्होंने कहा कि गाँव से लेकर शहर तक और खेत-खलिहान व सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस पार्टी की नीतियां व कार्यशैली अब किसी से छुपी नहीं रह गयी है। श्री पण्डित ने कहा कि जो पार्टी सत्ता के लिए लगातार समाज को जातियों में बांटने के कुचक्रों में जुटी हुई है, उस पार्टी की नीतियां गॉवों, शहरों , राज्यों तथा देश में एक जैसी हैं और यह सब भारतीय समाज व देश के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव ग्राम पंचायत का हो, नगर निकाय का हो या फिर विधान सभा और संसद के लिए हो, आज समाज व राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेवारी है कि वह भाई-भतीजा वाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद , भाषावाद जैसे किसी वाद को खाद-पानी देने से बचे । यदि आज इस बात को हल्के में ले लिया गया या फिर छोटे-छोटे स्वार्थों के लिए गम्भीरता से नहीं लिया गया तो, इसके परिणाम घातक हो सकते हैं। प्रेमनाथ पण्डित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए विकास हमेशा ही एक अहम मुद्दा रहा है । विकास के साथ-साथ सामाजिक एकता, राष्ट्रीय एकता,आपसी सद्भाव, शान्ति, सुरक्षा एवं सबको न्याय भाजपा की प्राथमिकता में शामिल हैं । श्री पण्डित ने लालकुआं नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि समाज व राष्ट्र के हितों को ध्यान में रखते हुए सोच-समझकर कर ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सुरक्षित समाज, सुरक्षित राष्ट्र, सशक्त एवं विकसित भारत के भाजपा के अभियान में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं । यहाँ बताते चलें कि लालकुआ नगर पंचायत सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ है। डॉ० बिष्ट लगातार चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं और उनके मार्गदर्शन में भाजपा के तमाम स्थानीय दिग्गज नेता व पार्टी कार्यकर्ता भी अपने लक्ष्य पर जुटे हुए हैं। चुनावी प्रचार के दौरान एक सभा में बोलते हुए विधायक डॉ० मोहन सिंह ने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र की सम्मानित जनता को यह बात समझनी चाहिए कि सामाजिक सद्भाव, सामाजिक शान्ति, सामाजिक सुरक्षा व खुशहाली के साथ ही चहुमुखी विकास के लिए आज भाजपा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकास को लेकर भाजपा की नीतियां एकदम स्पष्ट हैं । भोले-भाले मतदाता किसी भी दुविधा में न रहें और किसी भी बहकावे में न आये । विधायक डॉ० बिष्ट व स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेताओं की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जहाँ एकजुट होकर अपने प्रत्याशी की जीत पक्की करने में जुटे हुए हैं, वहीं हर तबके के लोगों को भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित के समर्थन में खुलकर आगे आने की अपील भी कर रहे हैं। बहरहाल नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर जनता किसे बिठाती है, यह तो चुनाव परिणामों के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन मौजूदा माहौल को देखते हुए भाजपा के प्रेम नाथ पण्डित की स्थिति मजबूत मानी जा रही है।

*कारण*

● पानी की कमी।
● सस्ते काॅस्मेटिक प्रोडक्ट का प्रयोग।
● सस्ती लिपस्टिक का प्रयोग करना।
● स्मोकिंग और प्रदूषण भी इस समस्या का समाधान करते हैं।

*क्या करें*
● बादाम के तेल से नियमित होंठो की मसाज करें।
● नीबू के छिलके को शहद में मिक्स करके होठों पर मलें।
● दूध की ताजा मलाई में हल्दी पाउडर को मिक्स कर के होठों पर मले।

(डाॅ. फ़ौज़िया नसीम शाद-विभूति फीचर्स)

(विभूति फीचर्स)

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad