राज्य में अण्डर- 17 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप को लेकर खेल प्रेमियों में रहा जबर्दस्त उत्साह

ख़बर शेयर करें

राज्य में अण्डर- 17 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप को लेकर खेल प्रेमियों में रहा जबर्दस्त उत्साह

रुद्रपुर/ लालपुर स्थित भारतीयम इन्टरनेशनल स्कूल में चल रही हैं तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिताएं
+ 28 प्रान्तों के 700 खिलाड़ी कर रहे हैं चैम्पियनशिप में प्रतिभाग
+ प्रथम दिन 5 जुलाई को इण्डिया फाउण्डेशन के निदेशक शौर्य डोभाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि किया उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ
+ आज समापन सत्र में सैंचुरी मिल लालकुआं के एच आर हैड ए पी पाण्डेय व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि, किये गये थे आमंत्रित
फाइनल राउण्ड व पुरस्कार वितरण के साथ ही आज चैम्पियनशिप का समापन
—————————————-
रुदपुर ( उधमसिंह नगर ), समीपवर्ती लालपुर स्थित भारतीयम इन्टरनेशनल स्कूल में बीते तीन दिनों से अण्डर – 17 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए शानदार प्रतियोगिताएं चल रही हैं। उत्तराखण्ड कुश्ती एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कुश्ती की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय खेल प्रमियों के साथ ही राज्यभर के तमाम कुश्ती प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे सभी कुश्ती प्रेमियों को अब उत्तराखण्ड में भी कुश्ती को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगी है।

इस अण्डर – 17 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में देश के 28 प्रान्तों से लगभग सात सौ पहलवान खिलाड़ी उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं जो अलग – अलग भार वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती, ग्रीको रोमन एण्ड गर्ल्स जैसी कुश्ती की विधाओं में अपना दम- खम दिखा कर दर्शकों व आयोजकों की खूब वाह-वाही लूट रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि समूचा राज्य खेल भावना से ओत-प्रोत हो उठा है।

अण्डर – 17 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के तीसरे दिन आज समापन सत्र के मौके पर उत्तराखण्ड कुश्ती एसोसिएशन द्वारा लालकुआं स्थित सैंचुरी मिल के एच आर हैड अरुण प्रकाश पाण्डेय व मिल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र सिंह को बतौर विशिष्ट अतिथि, यहाँ आमंत्रित किया गया था। उनके साथ सैंचुरी मिल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री रमेश कुमार सिंह भी भारतीयम इन्टरनेशनल स्कूल में उपस्थित रहे।

आज ही कुश्ती प्रतियोगिताओं का फाइनल राउण्ड खेल जाना है और सायंकाल सात बजे विजेता टीमों के खिलाड़ियो को पुरुस्कार स्वरूप चैम्पियन ट्राफी प्रदान की जायेगी।
अन्तिम दिवस की प्रतियोगिताओं के बीच सैंचुरी मिल के एच आर हैड अरुण प्रकाश पाण्डेय ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बल्लू, उत्तराखण्ड कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस पी देशवाल, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष एव वर्तमान में राज्य के केशरगंज सीट से सांसद करण भूषण सिंह,कार्यक्रम के संयोजक एवं भारतीय कुश्ती संघ एसोसिएशन के महासचिव शिव वर्धन सिंह तथा सह संयोजक प्रवल चौहान समेत आयोजक मण्डल के सभी सदस्यों और भारतीयम स्कूल प्रबन्धन को राज्य में नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप कराने में उनके सामूहिक प्रयासों को अत्यधिक सराहनीय बताया और शानदार व सफल आयोजन के लिए बधाई दी । श्री पाण्डेय ने कहा ऐसे आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायी होते हैं । निःसन्देह उत्तराखण्ड के खेल प्रेमी बच्चों मे भी बड़े पैमाने पर कुश्ती के प्रति रुचि बढ़ेगी ।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में आयोजको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से भविष्य में बहुत सी प्रतिभाओ को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । श्री सिंह ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ एसोसिएशन व उत्तराखण्ड कुश्ती एसेसिएशन के सार्थक पहल व प्रयासों का परिणाम काफी सुखद लग रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी पक्षों का धन्यवाद किया ।
इस तीन दिवसीय अण्डर – 17 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में आयोजक मण्डल द्वारा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राज्य के अनेक सांसदों, सरकार के मंत्रियों तथा विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था, परन्तु खराब मौसम व लगातार भारी वारिश के चलते उनकी उपस्थिति कम रही ।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad