लालकुआं नगर के प्रसिद्ध शक्ति स्थल अवंतिका मंदिर में 9 अप्रैल से आयोजित होने जा रहे हैं भव्य श्री शिव महापुराण कथा को लेकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त आध्यात्मिक उत्साह की आभा छायी हुई है प्रसिद्ध हिम संत नैष्टिकब्रहमचारी दुर्गा दत्त शास्त्री यहाँ श्री शिव महापुराण कथा का वाचन करेगें
आज माँ अवंतिका के दर्शन को पहुचें लालकुआँ विधान सभा क्षेत्र के जनप्रिय व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा ने 9 अप्रैल से मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित होनें जा रहे श्री शिव महापुराण कथा के लिए समस्त क्षेत्रवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण में शिव महापुराण का होना समस्त क्षेत्र के लिये यह परम सौभाग्य का विषय है उन्होनें समस्त जनमानस का आवाहन करते हुए कहा कि 9 अप्रैल से आयोजित होनें जा रहे श्री शिव महापुराण कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बने
श्री बोरा ने कहा भगवान शिव सभी के ईष्ट है शिव भक्त सदा आनन्द में रहता है पितरों के ईष्ट होने के कारण इन्हें पितरेश्वर महादेव के नाम से भी पुकारा जाता है शिव कथा का श्रवण पितरों का भी उद्धार करती है
उन्होंने कहा शिव पुराण सभी पुराणों में सबसे महत्वपूर्ण व अदितीय है,क्योकि यह साक्षात् शिव लीलाओं का अलौकिक सार है। इसका श्रवण जाने अनजानें में जन्म जन्मान्तर के पापो का हरण करता है।क्योंकि शिवजी स्वयंभू है,शाश्वत है,तथा कोटी कोटी ब्रहमाण्ड़ की सर्वोच्च सत्ता के महानायक है। श्री बोरा ने कहा श्री शिव महापुराण महान् ज्ञान यज्ञ है। यह मानवीय जीवन को भक्तिमय बनाकर आनन्द से भर देता है। भगवान् शिव की अद्भूत लीलाओं का वर्णन इसमें समाहित है। भव-सागर से पार पाने के लिये श्रीशिव पुराण कथा एक सुन्दर महासेतु है। इस पुराण की कथा सुनने से जीवन धन्य-धन्य हो जाता है।और जन्म जन्मान्तर के पापों का हरण हो जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें