राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में छात्राओं ने दी फेयरवेल पार्टी

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
राo बाo इo काo दौलिया में परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा 12 की छात्राओं को कक्षा 11वीं छात्रों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा का अनावरण करते हुए! प्रधानाचार्य डॉ भारती नारायण भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | कक्षा 12वीं की छात्राओं का रिबन कटवाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया कक्षा 11 वी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया! समारोह का संचालन कक्षा 11वीं की आयुषी पांडे एवं निक्की द्वारा किया गया! कक्षा 11वीं की छात्राओं द्वारा विदाई ले रही छात्राओं को टाइटल दिया गया! कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा पंजाबी, मराठी डांस व होली नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तान्या पंत,दीक्षा खोलिया के द्वारा अपने पठन-पाठन से संबंधित अनुभव साझा किया गया। कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा कैटवॉक, गीत व संगीत सहित तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये। कक्षा 11वीं के छात्राओं द्वारा 12वीं की छात्राओं को परिषदीय परीक्षाओं हेतु पेन किट दिया गया साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया।
कक्षा 12वीं की छात्राओं में तान्या पंत ऑलराउंडर,मिस दौलिया दीक्षा खोलिया,मिस फेयरवेल शैलजा दुर्गपाल को सम्मानित किया गया! विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया! कक्षा बारहवीं की कक्षा अध्यापिका अभिलाषा कीर्ति व प्रियंका चम्याल के द्वारा परिषदीय परीक्षाओं में प्रतिभा करने वाली छात्राओं को शुभकामना दी गई।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्राओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए!उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने हेतु मंगल कामना की। तनाव मुक्त एवं स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए!कार्यक्रम में कल्पना जोशी, हंसा पाण्डेय, प्रभा कुमारी आजाद, बीना मेहरा, कमला जोशी, जया आर्या, कंचन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad