हल्द्वानी में योगा ट्रेनर युवती की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप, चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
हल्द्वानी ( नैनीताल ), चार दिन पूर्व हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में संचालित एक योगा ट्रेनर युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर युवती के परिजनों द्वारा बेहद गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि साजिश के तहत ज्योति की हत्या की गई है।
परिजनों ने योगा सैंटर के संचालक दो भाइयों पर ज्योति की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने, साजिश का खुलाशा करने तथा आरोपियों को सख्त सजा दे कर ज्योति के लिए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
हल्द्वानी पुलिस द्वारा मामले की जॉच शुरू कर दी गई है, परन्तु मृतका ज्योति के परिजनों के साथ-साथ क्षेत्रभर के लोगों में इस बात को लेकर जबर्दस्त नाराजगी है कि घटना के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मृतका युवती के परिजनों और मुखानी क्षेत्र के लोगों ने आज बड़ी संख्या में हल्द्वानी कोतवाली में जमा हो कर जोरदार प्रदर्शन किया और अपना गुस्सा जाहिर किया । माहौल गरमाता देख कर
पुलिस अधिकारियों द्वारा युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि जाँच आरम्भ कर दी गई है, उपलब्ध सी सी टीवी फुटेज के आधार पर भी छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना की हर सच्चाई का खुलासा होगा ।
इधर इस जघन्य कृत्य को लेकर सोशल मीडिया पर भी सवालों की झड़ी लगी हुई है। हर तरफ से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठ रही है । घटना से हल्द्वानी के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में आक्रोश व तनाव व्याप्त है।
बहरहाल 35 वर्षीय मृतका ज्योति के परिजन काफी दुखी, परेशान तथा आक्रोशित हैं ।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें