लालकुआं। प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास डा० पंकज मिश्रा ‘ मयंक’ ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर के श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर भगवान राधा व कृष्ण के दर्शन किये यहाँ पहुंचने पर मिल के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका जबरदस्त स्वागत कर सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए उनका धन्यवाद अदा किया तथा शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया सम्मान से अभिभूत डा० मिश्रा ने कहा सेंचुरी मिल द्वारा दिये गये स्नेह को वे कभी नहीं भूला पायेगें
सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ महाप्रबंधक एस के बाजपेयी व वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्र ने उनके आगमन पर मिल परिवार की ओर से स्वागत कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया तथा शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने कारखाने की प्रगति एवं क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए कारखाने द्वारा किए जा रहे सामाजिक दायित्वों एवं धार्मिक सरोकार से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों से उन्हें अवगत कराया।
स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्र ने बताया कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के संस्थापक परम आदरणीय बसंत कुमार बिरला जी के स्वधाम गमन के बाद भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए धार्मिक एवं सामाजिक सरोकारों में हमेशा उनके दिखाये गये मार्गों पर सदैव अग्रणीय रही है, तथा, शिक्षा पर्यावरण चिकित्सा सेवा आदि के साथ-साथ निरंतर धार्मिक आयोजनों में भी जिम्मेदार पूर्वक अपने दायित्वों का पालन करते आ रही है
वरिष्ठ महाप्रबंधक एस० के० बाजपेयी ने कहा श्रीमद् भागवत सनातन संस्कृति का मेरुदंड है भागवत धर्म और इस धर्म के माध्यम से समाज को दिशा देनें का कार्य अतुलनीय है भागवत धर्म का तात्पर्य उस धर्म से है जिसके उपास्य स्वयं योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण है
सेंचुरी परिवार ने प्रसिद्ध कथा व्यास पंकज मिश्रा के सेंचुरी कैंपस पहुंचने पर आभार जताया.इस दौरान सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ अधिकारी हेमेंद्र राठौर,दीपक शर्मा ,राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा, कुलदीप मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें