यूनिवर्सल स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे कक्षा बारहवीं के विद्द्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी  ने की। विदाई समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई।

कक्षा 12वीं  के विद्यार्थियों ने अपने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कुछ ने अपने स्कूली अनुभव भी साझा किए। स्कूल की प्रधानाचार्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल छात्रों का दूसरा घर है और छात्र स्कूल की धड़कन हैं, उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए कुछ आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए शुभकामनाएं दी व बेहतर परिणाम की कामना की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया , श्री बोरा,  श्रीमती कंचन  सहित अन्य शिक्षकों ने भी सभी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया व बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गीतों पर नाच-गान किया गया व कुछ बच्चों द्वारा भावुक कर देने वाले गीत भी प्रस्तुत किए गए।यह पल सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए भावुकता भरा था। सूक्ष्म जलपान के साथ इस विदाई समारोह का समापन हुआ व सभी विद्यार्थियों ने भारी मन से स्कूल से विदा ली।

यह भी पढ़ें 👉  अपरम्पार है खाटू श्याम की महिमां: रविन्द्र यादव

इस विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील जोशी , प्रधानाचार्या श्रीमती  मंजू जोशी  , उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया , समन्वयक एच एस बोरा ,श्रीमती कंचन पंत एवं समस्त शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad