हल्द्वानी। मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 25वें शरदोत्सव मेले के अंतर्गत नृत्य वाटिका एवं डांस एकेडमी कमलवागंजा, हल्द्वानी के कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोहा।

शरदोत्सव मेला में डांस प्रतियोगिता में नृत्य वाटिका के कलाकारों ने ग्रुप डांस श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आज डांसिंग अकादमी में डांस कोरियोग्राफर स्मिता और पूरी टीम को मुख्य आयोजन एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी तथा मुख्य अतिथि *ट्रिपल* ए मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक जी.एस. रावत ने पूरी टीम को 5000 रुपये की नकद राशि, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार नृत्य वाटिका अकादमी में आयोजित समारोह में दिया गया।कार्यक्रम में डांस योगा अकैडमी की निदेशक श्रीमती बबीता हलदर, ममता पंत और शालिनी पंत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। श्री योगी ने बहुत समय और अच्छी प्रस्तुति देने हेतु सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
