उल्लेखनीय कार्यों के लिए शिक्षा जगत की विराट विभूति सुनील जोशी प्रधानाचार्य मंजू जोशी सहित अनेकों को सम्मानित किया शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील जोशी व प्रधानाचार्य मंजू जोशी को शिक्षा जगत में उल्लेखनीय कार्यों के लिए शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने सम्मानित किया श्री जोशी के अलावा शिक्षा जगत की अनेकों विभूतियों को भी सम्मानित किया गया

शिक्षा के विकास व समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर अपनी अतुलनीय भूमिका अदा करने वाले यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल के मैनेंजिग डायरेक्टर सुनील जोशी व प्रधानाचार्य मंजू जोशी देवभूमि उत्तराखण्ड के आदर्श है शिक्षा के विकास में आपके द्वारा बड़े ही अलौकिक अद्भुत कार्य किए गए है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को विशेष रूप से बढ़ावा देनें की आवाज बुलंद करनें वाले एवं निर्धन छात्र-छात्राओं के प्रति उदार दृष्टिकोण रखने वाले जोशी दम्पति मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल है
इनका मानना है कि जिस व्यक्ति में मानवता नहीं है उस व्यक्ति को मानव कहलाने का हक नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मानवता का भाव रखना चाहिए। अपने अमूल्य समय का सदुपयोग करते हुए हम सभी को मानव हित के लिए कार्य करना चाहिए। सबका हित सोचना, विपदा में मदद करना, ही असली मानवता है।
यहाँ यह भी बताते चलें कि कोरोना काल के दिनों में इन दम्पति ने लगातार जरूरतमंद लोगों की दिल खोलकर जी जान के साथ सेवा की जरूरतमंदों ,पात्र व्यक्तियों, को निस्वार्थ भाव से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर वह समाज में लोक कल्याण का सुन्दर आदर्श प्रस्तुत किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad