हल्द्वानी/नीरज तिवारी प्रवक्ता कांग्रेस ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा जहाँ एक तरफ़ वन विभाग द्वारा जंगलों में लगी आग मैं अब तक क़ाबू नहीं पाया जा सका वहीं दूसरी तरफ जंगली जानवरों के लिए पानी पीने हेतू करोड़ों की लागत से बने पानी के पोखरे सूखे पड़े हैं।
श्री तिवारी ने कहा यह अत्यंत दुख का विषय है बेज़ुबान आख़िर पानी पीने कहा जाएंगे। उन्होंने कहा अगर वन विभाग पोखरों में पानी भरने के लिए सक्षम नहीं है तो हम गांव वालो से कह सकता है, हम लोग जंगली जानवरों को प्यास से मरता नहीं देख सकते।
पर जो भी हो जल्द से जल्द बेजुबानों के लिए पानी की व्यवस्था की जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें