पूर्व चैयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त को भातृ शोक

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ नगर के पूर्व चैयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त के छोटे भाई गिरीश चन्द्र पन्त का आकस्मिक निधन हो गया है उनके निधन पर क्षेत्र के तमाम राजनितिक सामाजिक . संगठनों के लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवगंत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की तथा परिवार को इस गहन वेदना के दुःख को सहन करनें की शक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से प्रार्थना की
स्वर्गीय श्री पंत बेहद मिलनसार प्रकृत्ति के धनी थे उन्होंने काफी लम्बे समय तक नैनीताल दुग्ध संघ में अपनी सेवाये प्रदान की विनम्र व सौम्य स्वभाव के धनी रहे स्व० श्री पंत के छोटे भाई महेश चन्द्र पन्त भी क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता है
स्व० श्री पंत वर्तमान समय में रुद्रपुर में निवासरत थे मूल रूप से जनपद पिथौरागढ़ के पभ्या ग्राम निवासी विराट आध्यात्मिक विभूति रहे स्व० षष्ठी बल्लभ पंत के पुत्र स्व० श्री गिरीश चन्द्र पन्त अपनें शौम्य विनम्र व मानवीय गुणों के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे स्व० श्री पंत 67 वर्ष के थे वे अपने पिछे दो पुत्र व पत्नी सहित भरा – पूरा परिवार छोड़ गये है स्व० श्री पन्त का कल रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया था और आज रानीबाग में उन्हें मुखाग्नि दी गयी .

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad