सेंचुरी मिल में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर दर्जनों लोगों ने लिया लाभ

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ :- सेंचुरी पेपर मिल द्वारा मिल परिसर के डिस्पेंसरी में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसका विधिवत शुभारंभ सेंचुरी पेपर मिल के एच० आर० हैड ए पी पाण्डेय व मुख्य चिकित्साधिकारी शिव शंकर पंत व डॉक्टरों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया आयोजित शिविर में सेंचुरी पेपर मिल व मेडिसिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया शिविर में विभिन्न जाचों के अलावा सैकड़ों लोगों ने उपचार कराने के साथ- साथ दवाईयां भी प्राप्त की
इस दौरान सीपीपी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शिव शंकर पन्त ने बताया कि मेडिसिटी हॉस्पिटल के सहयोग से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है जिसमें डॉ बलजीत सिंह दुग्गल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश पाल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन विरमानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रचना द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर सीपीपी के वरिष्ठ अधिकारी ए पी पाण्डेय, सीपीपी के सहायक उपाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शिव शंकर पन्त, डॉ बलजीत सिंह दुग्गल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश पाल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन विरमानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रचना, दीपक कटारा, देवेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, कमल कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Ad