सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थय शिविर आयोजित 885 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण जनता ने किया मिल का धन्यवाद अदा

ख़बर शेयर करें

 

सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़ सेक्टर कररोड में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हल्द्वानी व रुद्रपुर के स्पेसलिस्ट चिकित्सको ने करीब 885 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
रविवार को यहाँ आयोजित शिविर का विधिवत शुभारंभ सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के एचआर हेड डॉ अरुण प्रकाश पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में हल्द्वानी व रुद्रपुर के दो दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 885 ग्रामीणों को उचित परामर्श देकर नसों के सुन्नपन, फेफडे, स्तन गाँठ , मोटापा, ईसीजी, मैमोग्राफी, बीएमआई जांचें करने के साथ-साथ छाती रोग, ह्रदय रोग, त्वचा रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला रोग, दन्त रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, के चिकित्सकों ने उचित परामर्श दिया तथा निशुल्क दवा वितरण की गयी।

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने शुगर, हिमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रोल और यूरिक एसिड की निशुल्क जांच कराई,
शिविर में मिल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील मधवार, डॉ सीमा मधवार,डॉक्टर दुग्गल, , डॉ. नीतू, डॉ.अनुष्का, डॉ अलका सती, डॉ नेहा जोशी, डॉ. कुटियाल, डॉ मनोज मौर्या, डॉ आरपीएस नेगी, डॉ. अभिलाष, डॉ मुकेश जोशी, डॉ. फरहीन खान, डॉ. सिद्धार्थ पांडे, डॉ एचएस भंडारी, डॉ. प्रणव शर्मा, डॉ राहुल गंगवार, डॉ.समीर वर्मा, डॉ. पांगती,डॉ. जितेश अरोड़ा, डॉ. सत्यम मित्तल, डॉ. मनप्रीत कौर, डॉ. संदीप कुमार अग्रवाल, डॉ.नवीन कांडपाल, डॉ वैभव कुच्छल, डॉ.आशुतोष, डॉ मनदीप, डॉ. लव पांडे, डॉ एके गुप्ता, सेंचुरी मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, राजेश खत्री, प्रताप सिंह धोनी, हेमचंद्र सनवाल, अमृत सैनी, सुभाष शर्मा, हेमेंद्र राठौर, सुनील राठी, भरत पांडे, श्रम संग़ठनो के एके त्यागी पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, सुंदर सिंह खनका, कांग्रेसी नेता बलवंत दानू, राजेंद्र चौहान, बीना जोशी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  पंखुड़ियाँ-2024(सीजन-14) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हल्द्वानी ऑडिशन 6 अक्टूबर(रविवार) को बिलिवर डांस एकेडमी रामपुर रोड हल्द्वानी में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा

सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से बिन्दुखत्ता जड़ सेक्टर स्कूल के प्रांगण में रविवार को आयोजित मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर में 885 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लेकर आयोजित इस पावन कार्य के लिए सेंचुरी मिल का धन्यवाद अदा करते हुए इस शिविर के आयोजन को मानवता की सुन्दर मिशाल बताया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad