पूर्व निर्धारित समयानुसार नैनीताल जिला सभागार में होगी बैठक
नैनीताल ।
जिलाधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में नैनीताल जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों की 08 सितम्बर सोमवार को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों के चलते अब 8 सितम्बर के बजाय 10 सितम्बर 2025 बुधवार को होगी । बांकी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार सम्पन्न होंगे ।
बैठक जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारम्भ होगी। यह जानकारी देते हुए स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के सभी सदस्य बैठक प्रारम्भ होने से आधा घन्टे पहले यानि कि 10:30 बजे नैनीताल जिला सभागार में अवश्य पहुँचें और अपनी गौरवमयी उपस्थिति से बैठक को सार्थक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें।
प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने पूर्व की तरह अपनी बात दोहराते हुए कहा कि यह बैठक उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन (रजिस्टर्ड) द्वारा आयोजित की जा रही है ,जिसमें सेनानी परिवारों की समस्याओं के समाधान का हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें