काठगोदाम से मुंबई और रामनगर से बांद्रा मुम्बई ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलाया जाए : विक्की योगी

ख़बर शेयर करें

मानव विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य विक्की योगी एवं साथियों द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट जी के माध्यम से केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट को काठगोदाम मुंबई स्पेशल ट्रेन जो बंद कर दी गई है को पुनः चालू करने एवं रामनगर बांद्रा मुंबई इन दोनों ट्रेनों को सप्ताह में 2 दिन करने हेतु ज्ञापन दिया गया फिल्म निर्माता निर्देशक की योगी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और फिल्म आय के स्रोत बढ़ाने के सशक्त माध्यम है सौंदर्य वातावरण खूबसूरत प्राकृतिक लोकेशन को देखते हुए बॉलीवुड के फिल्म का इस सौंदर्य को कैमरे में कैद करना चाहते हैं स्वच्छ जल स्वच्छ वायु खूबसूरत मौसम के चलते दुनिया भर के पर्यटकों का रुझान उत्तराखंड की तरफ है मुंबई गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान से होते हुए काठगोदाम तक डायरेक्ट फिल्मकार एवं पर्यटक इस ट्रेन से आना चाहते हैं, लेकिन उनको यह सुविधा रेगुलर नहीं मिल पा रही है सप्ताह में एक समर स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से मुंबई चली थी जिससे थोड़ी सी राहत मिल रही थी वह भी बंद कर दी गई है दूसरी ट्रेन रामनगर से बांद्रा मुंबई सप्ताह में एक बार जाती है जिससे पर्यटकों यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है रिजर्वेशन भी नहीं मिल पाता पंतनगर हवाई अड्डे से कोई भी हवाई यात्रा मुंबई के लिए डायरेक्ट नहीं है यातायात सुविधा सुद्रड नहीं होने से फिल्मकार पर्यटक अन्य राज्यों में जाते हैं गुजरात और मुंबई में लगभग 18 लाख उत्तराखंडी प्रवासी लोग हैं जो ट्रेन सुधा के चलते हुए परेशान है इसलिए यातायात को सुलभ करना बहुत जरूरी हुई है श्री योगी ने पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट, को ज्ञापन देते हुए आशा जताई की वह शीघ्र उचित कार्यवाही जरूर करेंगे ज्ञापन की एक-एक प्रति प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं रेल मंत्री भारत सरकार दिल्ली, एवं पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को भी पत्र एवं ईमेल के माध्यम से भेजा गया है जिसमें काठगोदाम से मुंबई और रामनगर से बांद्रा मुंबई सप्ताह में दो बार ट्रेन को सुचारू रूप से चलाएं जाने हेतु निवेदन किया है दूरभाष में वार्तालाप के दौरान सांसद अजय भट्ट ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है इस उपलक्ष में मुख्य रूप से उत्तराखंड की खोज के जगजीवन कन्याल, रंगकमी ललित जोशी, रंजीत सिंह,मानसी मजगई, साक्षी बेलवाल,जितेंद्र मार्तोलिया, अतुल घुगुतियाल, बॉबी आर्या आदि उपस्थित थे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad