बसगाँव देवी मन्दिर में श्रीमद् भागवत कथा 6 नवम्बर से , प्रसिद्ध कथा वाचक प० सुरेश जोशी करेंगें कथा का वाचन ,

ख़बर शेयर करें

 

जनपद नैनीताल के बसगाँव देवी मन्दिर पालड़ी में 6 नम्बर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होनें जा रहा है कथा को लेकर समूचे क्षेंत्र में विशेष उत्साह है 6 नवम्बर से शुरू होनें जा रही कथा का विराम 13 नवम्बर को होगा
यह जानकारी देते हुए समाज सेवी नीरज सुयाल ने बताया कथा आरम्भ के अवसर पर प्रातः काल आठ बजे मंगल कलश यात्रा देवी मन्दिर से काशिन भूमिया मन्दिर को प्रस्थान करेगी कथा का समय प्रतिदिन एक बजे से 4 बजे तक रहेगा तत् पश्चात् भजन- कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे 13 नवम्बर को पूर्णाहूति के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन होगा

उन्होने बताया समस्त बसगाँव पालड़ी ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित होनें जा रही कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास आचार्य प० सुरेश जोशी यहाँ कथा का वाचन करेंगें उन्होंने बताया कि पंडित जोशी एक परम विद्वान है तथा बहुत ही सुंदर वाणी के साथ कथा का वाचन करते हैं जिनकी कथा श्रवणको लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad