बिंदुखत्ता से बुधवार को चली माँ नंदा की छतोली सुंदर पर्वतों को पार करते हुए हिमालय क्षेंत्र में पहुंच गयी है विभिन्न क्षेत्रों से आयी माँ नन्दा की छतोली से जनपद चमोली के अन्तिम गाँव वाण का नजारा दिव्य लोक सा बन गया है
उल्लेखनीय है कि बिन्दुखत्ता से माँ नन्दा की छतोली भगवान शिव की पावन स्थली हिमालय के पवित्र आँचल कैलाश क्षेंत्र को बुधवार की प्रातः रवाना हुई सुरेशानन्द देवराड़ी छंतोली वाहक हैं उनके साथ माँ नन्दा के भक्तों का दल यात्रा पर है
इस यात्रा में सर्वश्री सुरेशानंद देवराड़ी प्रेम जोशी कविराज धामी राकेश देवराड़ी दिवाकर देवराड़ी
नरेश कुँवर विनोद देवराडी राहुल गुणवन्त आदि लोगों का दल है*
यहां से निकली माँ नंदा की छतोली का अनेक स्थानों पर भक्तजनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत कर माँ नंदा का आशीर्वाद प्राप्त किया आप भी देखिए हिमालय क्षेत्र के इस अद्भुत नजारे को



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें