हल्द्वानी ( नैनीताल ), प्रतिभा न तो किसी दया की मोहताज होती है और न उसे किसी सहारे की दरकार होती है। वक्त आने पर वह बड़ी ही सहजता से अपनी मेधा बुद्धि का दुनियां से लोहा मनवा कर रहती है।
देवभूमि उत्तराखण्ड के हल्द्वानी निवासी गौरव जोशी ने अपनी मेहनत, लगन, मेधा बुद्धि तथा अद्भुत प्रतिभा के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, वह उन तमाम छात्र – छात्राओं के लिए एक महान प्रेरणा स्रोत बन गये हैं, जो अपने शानदार कैरियर के लिए संघर्षरत हैं।
हल्द्वानी में सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकले गौरव जोशी को आज यदि उत्तराखण्ड का गौरव कहें तो यह सर्वथा उचित होगा ।
बता दें कि वर्तमान में हल्द्वानी निवासी धीरज कुमार जोशी और यामिनी (पंत) जोशी के पुत्र गौरव जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र मे और खासतौर से अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं में एक के बाद एक , अपनी प्रतिभा का शानदार परचम लहरा कर उत्तरांखंड का नाम रोशन किया है।
गौरव जोशी ने दिसम्बर 2024 की CSIR (UCG) Net परीक्षा उत्तीर्ण कर JRF में अखिल भारतीय रैंक 126 प्राप्त कर अपने परिवार के साथ ही अपने विद्यालय और समूचे राज्य का मान बढ़ाया ।
इसी के साथ GATE परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 46 हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।
गौरव जोशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के ऊंचापुल व लामाचौड़ स्थित White hall School से प्राप्त की । हमेशा से ही अव्वल नम्बरों के साथ विद्यालय के होनहार छात्रों में बने रहे। दसवीं की CBSC बोर्ड में नैनीताल जिले में अव्वल रहे ।
गौरव जोशी ने BSc ( Physics Honers) में किरोड़ीमल कालेज दिल्ली से प्राप्त की यहाँ भी अव्वल रह कर CGPA से उत्तीर्ण की ।
साथ ही JAM की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में IIT Hyderabad से फिजिक्स में MS अंतिम वर्ष के छात्र है ।
शैल शक्ति न्यूज पोर्टल से एक बातचीत में गौरव जोशी ने कहा कि उनका उद्देश्य अंतरिक्ष के क्षेत्र मे वैज्ञानिक बनकर अपने देश की सेवा करना और देश का नाम रोशन करना है।
CSIR Net JRF की सफलता से परिवार व Whitehall School परिवार में खुशी का महौल है ।Whitehall School परिवार ने अपने पूर्व छात्र को उज्जवल भविष्य शुभकामनाएँ दी हैं।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें