जीजीआईसी दौलिया में प्रवेश उत्सव मनाया गया

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट। छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हल्दूचौड़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में प्रवेश उत्सव मनाया गया इस दौरान विविध लोकगीत एवं लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी ने किया उन्होंने कहा कि पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी है घर की इस कंसेप्ट को पूरी तरह से धरातल पर उतारने के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है उन्होंने कहा कि जीजीआईसी दौलिया की प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय भी है और प्रेरणादाई भी विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर भारती नारायण भट्ट ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं का हवाला दिया उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही बालिकाएं विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रतिस्पर्धा में अपना नाम रोशन कर सकती हैं इस दौरान विद्यालय में प्रवेश ले रही नवीन छात्राओं का तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा उपहार भी भेंट किए गए विद्यालय की छात्रा प्रीति नेगी तथा साक्षी द्वारा बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी कार्यक्रम का संचालन बीना मेहरा ने किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad