गौधाम आश्रम – हल्दूचौड़ में तीन दिन तक रहेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, सभी तैयारियां पूर्ण

ख़बर शेयर करें

 

+ भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर वृंदावन के मोहन- मुरलीधर एवं सुदर्शन चक्रधारी स्वरूप के भव्य गायन- मंचन के साथ ही शुद्ध भक्ति के होंगे दिग्दर्शन
+ 15 अगस्त से 17 अगस्त तक लगातार कीर्तन-भजन- गऊ पूजन आदि से क्षेत्र भर में बरसेगी कृष्णभावनामृत की रसधार
+ गौधाम आश्रम के संचालक प्रभु श्री रामेश्वर दास के मार्गदर्शन में सम्पन्न होंगे सभी कार्यक्रम
+ महोत्सव समापन पर प्रसाद वितरण एवं विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
+ प्रभु श्री रामेश्वर दास ने अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग के लिए श्रद्धालु भक्तों से की है अपील

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ) ।
श्रील नित्यानन्द पाद आश्रम- गौधाम हल्दूचौड़ में गुरुवार 15 अगस्त से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ होने जा रहा है और लगातार तीन दिन तक इस दिव्य महोत्सव की यहाँ भव्य धूम रहेगी । इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस आशय की सुखद जानकारी देते हुए आश्रम संचालक प्रभु श्री रामेश्वदास ने कहा है कि तीन दिन तक चलने वाले इस अदभुत जन्माष्टमी महोत्सव में धर्मप्रेमी प्रतिभागियों को भगवान श्री कृष्ण की शुद्ध भक्ति तथा अलौकिक प्रेम का सानिध्य प्राप्त होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  जन्माष्टमी पर पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रशासन ने लिया विशेष सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय

प्रभु श्री रामेश्वर दास ने कहा है कि 15 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान श्रद्धालु भक्त जनों एवं आगन्तुकों को बाल कलाकारों द्वारा गयिन- मंचन के जरिये भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर वृंदावन के मोहन मुरलीधर स्वरूप की अलौकिक महिमा और शुद्ध भक्ति के दर्शन भी कराये जायेंगे उन्होंने कहा भगवान के सुदर्शन चक्र धारी एवं विराट स्वरूप को समझने का दुर्लभ सौभाग्य भी कृष्ण भक्तों को प्राप्त होगा ।
प्रभु श्री रामेश्वर दास ने कहा 15 अगस्त से 17 अगस्त यानी तीन दिन तक लगातार कीर्तन-भजन, गऊ पूजन व दिव्य आरती जैसे अनेकानेक कार्यक्रमों से समूचे क्षेत्रभर में श्रीकृष्ण भावनामृत की दिव्य रस धार बरसेगी और निश्चित रूप से भक्त समुदाय को अलौकिक आनन्द की अनुभूति होगी ।
बताते चलें कि तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के समस्त कार्यक्रम व धार्मिक अनुष्ठान, गौधाम आश्रम के संचालक प्रभु श्री रामेश्वर दास के कुशल मार्ग दर्शन एवं अनुशासित दिशा-निर्देशन में सम्पन्न होंगे ।
बताया गया है कि सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ सम्पन्न महोत्सव के समापन के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा, तत्पश्चात एक विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।
प्रभु श्री रामेश्वदास ने क्षेत्रभर के सभी धर्म प्रेमी लोगों तथा श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य महोत्सव में प्रतिभाग करें और इस पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की शुद्ध भक्ति तथा अलौकिक प्रेम का सानिध्य प्राप्त कर जीवन धन्य बनाएं ।

Ad