हल्दूचौड़।
आज शुक्रवार को हल्दूचौड़ गोपीपुरम स्थित – ला इन्फ़ेंशिया यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्व० श्री कृष्ण स्वरूप मैमोरियल हॉल में प्रेप 2 से प्रथम में पदार्पण करते नन्हे मुन्ने बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने अपनी यूनिफॉर्म पहनकर और अपने हाथों में प्रमाण पत्र लेकर अपनी ग्रेजुएशन की उपलब्धि का जश्न मनाया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्रीष पाठक ने बच्चों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय की डायरेक्टर एक्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने भी बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और संगीत, नृत्य और अभिनय के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता और परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे और उन्होंने अपने बच्चों की उपलब्धि पर गर्व महसूस किया। मौके पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर कविता पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी व एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा उपस्थित रहीं।
यह ग्रेजुएशन सेरेमनी चिल्ड्रन्स एकेडमी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था और इससे बच्चों को अपनी उपलब्धि का जश्न मनाने और अपने भविष्य के लिए प्रेरित होने का मौका मिला।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें