अल्मोड़ा के दुगालखोला में श्रीकृष्ण महात्म्य एवं जन्मोत्सव समारोह का भव्य शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

 

+ तीन दिवसीय इस महोत्सव में प्रवचनों के साथ ही भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
+ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर जन्मोत्सव कार्यक्रम का आज किया उद्घाटन

अल्मोड़ा। नगर के दुगालखोला मोहल्ले में स्थित दुर्गादेवी मंदिर में श्रीकृष्ण महात्म्य एवं भव्य जन्मोत्सव समारोह का आज विधिवत शुभारम्भ हो गया है ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व से पूर्व शुरू हुए इस तीन दिवसीय समारोह में प्रतिदिन विद्वद्जनों के प्रवचनों के साथ-साथ कीर्तन-भजन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर, मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन संजय दुर्गापाल ,पुष्पा सती के साथ ही सह संचालन विधि दुर्गापाल ने किया, जबकि आयोजन का दायित्व प्रगति महिला समूह, वार्ड पार्षद कु. चंचल दुर्गापाल, रीता दुर्गापाल, घनश्याम गुर्रानी, संजय दुर्गापाल व अन्य सहयोगियों ने निभाया।
मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन धर्म, नीति, पराक्रम और करुणा का अद्वितीय संगम है, जो समाज को सत्य व न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने श्रीकृष्ण लीला पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर रीता दुर्गापाल ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
तीन दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन प्रवचन, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम तय है। पहले दिन मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और हर तरफ भक्तिरस से ओत-प्रोत दिव्य वातावरण के बीच कार्यक्रम संपन्न हुए।
प्रगति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा सभी का स्वागत किया गया
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तनु मनु द्वारा भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद लावनिया , दीपिका दानू ,माही बिष्ट, रियांशी बिष्ट, खुशी अधिकारी ,कीर्ति गोंडा, निधि नैनवाल, सोनाक्षी पवार, स्वस्तिका जोशी, दिव्यांशी अधिकारी ,अक्षय चौहान, भव्या चौहान, स्वर्णिम जोशी, महिमा कांडपाल, हिमांशी दुर्गापाल, भावना मेहरा, लक्षिता, कृतिका लोहनी आदि ने राधा कृष्ण लीलाओं पर मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किये। इसके पश्चात दीपालय ग्रुप द्वारा भजन गाया गया ।इसकी ग्रुप लीडर रिचा दुर्गापाल व अन्य दूसरी टीम चांपानोला भजन मंडली ग्रुप लीडर पूनम पाठक व अन्य ने भी शानदार भजन प्रस्तुत किया।
अंत में फूलों की होली द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया । नगर निगम की पार्षद कु चंचल दुर्गा पाल, घनश्याम गुरूरानी , चन्दमणी भट्ट ,ईश्वर दत गुरु रानी ने पुष्प गुच्छे देकर स्वागत किया । इस अवसर पर रमेश भट्ट, तिर्लोक सिह ,भानू दुर्गा पाल, कमलेश तिवारी, श्रीमती मीनू दुर्गापाल, हेमा दुर्गापाल, प्रकाश खोलिया , समय दुर्गा पाल, गोविन्द सिह बलोला, संदीप गुरु रानी ,कंचन गुणवन्त, रीता विशवास, रेखा दुर्गापाल, भगवती गुरुरानी , नीमा तिवारी, आशा तिवारी, भावना गोस्वामी, ईंन्दु दुर्गापाल, नीलम दुर्गापाल, जानकी काण्ड़पाल, दीपा पोखरिया, रमा विष्ट, रेखा बिप्ट ,प्रीति जोशी, कमला दुर्गापाल जानकी गुरुरानी मीनू दुर्गापाल, पुष्पा दुर्गापाल ,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।