हल्द्वानी, 23 नवम्बर 2025
यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में आज 15वें ‘यूनिवर्सल कप’ अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय यह वार्षिक खेल महोत्सव पूरे क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच बन चुका है।
इस वर्ष हल्द्वानी, भीमताल और रामनगर क्षेत्र के स्कूलों की कुल 89 टीमें अपनी प्रतिभा और दमखम का प्रदर्शन कर रही हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत उत्साह, जोश और खेल–भावना से सराबोर माहौल में हुई।
पहले दिन खेले गए 32 रोमांचक मुकाबले
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस कुल 32 मैच आयोजित किए गए।
बालक वर्ग में इनमें टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया—
यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी दून स्कॉलर्स स्कूल सेंट थेरेसा स्कूल सरस्वती एकेडमी यूनिवर्सल स्कूल कालाढूंगी सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के वी एम स्कूल जे डी एम स्कूल सेंट लॉरेंस स्कूल ए बी एम स्कूल ए पी एस स्कूल इंस्पिरेशन स्कूल एस के एम स्कूल पी एस एन स्कूल निमोनिक स्कूल हिमालया विद्या मंदिर शिवालिक स्कूल एसेंट स्कूल शेमफोर्ड स्कूल के वी हल्द्वानीबी एल एम अकादमी एवरग्रीन स्कूल
बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमें—
यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी शेमफोर्ड स्कूल गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल नैनी वैली स्कूल के वी हल्द्वानी यूनिवर्सल स्कूल कालाढूंगी दून पब्लिक स्कूल डी पी एस हल्द्वानी सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी सभी विजेता टीमें प्रतियोगिता के अगले राउंड में पहुँच गई हैं।
—
महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर निगम हल्द्वानी के महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट ने किया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा कि—
“खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। यह न सिर्फ शारीरिक ऊर्जा बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण करता है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकगण की रही सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुनील जोशी, प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी, उप प्रधानाचार्य श्री पी.डी. पलड़िया, समन्वयक श्रीमती कंचन पंत, श्री एच.एस. बोरा, मैच रेफरी, टीम कोच तथा विद्यालय के सभी अध्यापक गण अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के साथ पूरी तत्परता से उपस्थित रहे।
उत्साह चरम पर, आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों में जोश
प्रतियोगिता के पहले दिन के शानदार आगाज़ के बाद अब सभी टीमों में आगामी मैचों के प्रति उत्साह चरम पर है। खेल प्रेमियों को अगले दो दिनों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
