लालकुआँ में होने जा रहा भव्य श्रीराम कथा महोत्सव : श्रद्धा, संस्कृति और भक्ति का दिव्य संगम

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ।
पूरा लालकुआँ क्षेत्र इन दिनों आध्यात्मिक रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। आगामी 18 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली भव्य संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर भक्तों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। कथा का आयोजन 25 एकड़ रोड स्थित भोला मंदिर के सामने किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में सहभागिता की तैयारी में जुटे हैं।

इस दिव्य कथा का वाचन भारत के ख्याति प्राप्त, मधुरभाषी एवं प्रेरक कथा वाचक डॉ. पंकज मिश्र “मयंक” करने जा रहे हैं। उनकी सरल, हृदयस्पर्शी भाषा और आध्यात्मिक ज्ञान का संगम कथा को जीवंत और अलौकिक बनाने के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  “विद्या” ने जीता दर्शकों का दिल हल्दूचौड़ मूवीजोन में बाल कलाकार तेजस्विनी की मौजूदगी से शो बना खास

18 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा

कार्यक्रम की शुरुआत 18 दिसंबर की सुबह भव्य कलश यात्रा से होगी। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश धारण कर श्रीराम नाम संकीर्तन के साथ यात्रा को मंगलमय बनाएंगी।

आयोजन समिति ने की तैयारियां शुरू

पूरे आयोजन की व्यवस्थाएँ राधे-राधे सेवा समिति, लालकुआँ के नेतृत्व में की जा रही हैं। समिति सदस्यों ने बताया कि कथा स्थल पर:

विशाल पंडाल भक्तों के बैठने हेतु सुगम व्यवस्था
प्रसाद वितरण
पेयजल और पार्किंग व्यवस्था
जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की सख्त पहल: भूमि विवाद और अतिक्रमण पर अब त्वरित कार्रवाई, राजस्व-प्रवर्तन समिति गठित

 

वरिष्ठ जनों का संदेश : “यह केवल कथा नहीं, सामाजिक सद्भाव का उत्सव”

पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा

 “श्रीराम कथा समाज को मर्यादा, कर्तव्य और सदाचार का संदेश देती है। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण लाएगा।”

 

वरिष्ठ युवा पत्रकार दीप जोशी ने अपने संदेश में कहा

 “राम कथा केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन के हर पहलू को समझाने वाला दर्पण है। सभी श्रद्धालु परिवार सहित इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनें।”

 

पत्रकार रंजीत बोरा ने कहा

“ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक एकता, संस्कृति संरक्षण और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करते हैं। यह अवसर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।”

यह भी पढ़ें 👉  "काम बोलता है! जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल बने जनता की पहली उम्मीद  ईमानदारी, संवेदनशीलता और कार्यकुशलता का उदाहरण"

भक्तों में उमड़ रहा उत्साह : निमंत्रण वितरण जारी

निमंत्रण पत्रों का वितरण पूरे क्षेत्र में निरंतर जारी है। जैसे-जैसे तिथियां नजदीक आ रही हैं, श्रद्धालुओं की उत्सुकता और आस्था नई ऊँचाइयों पर पहुंच रही है।

संदेश
यह दिव्य आयोजन भावों, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम बनने जा रहा है। लालकुआँ ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।

“जय श्री राम” के उद्घोष से गूंजेगा लालकुआँ — भक्ति का यह उत्सव इतिहास रचने को तैयार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad