हल्दूचौड़ रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
गुरुवार की शाम क्षेत्र के श्रीरामलीला मैदान में अध्यक्ष रोहित बिष्ट की अध्यक्षता व आचार्य उमेश गुणवंत और श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों के द्वारा विधिवत तरीके से गणेश पूजन व पूजा पाठ कर रामलीला मंचन किया गया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, भाजपा नेता हेमंत नरूला व संरक्षक नंद किशोर कपिल द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि रामलीला के माध्यम से कलाकारों को जहां अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है, वहीं संस्कारवान बनने व सीखने का मौका भी होता है। उन्होंने कहा कि रामलीला हमें अपनी संस्कृति और धरोहर को जीवित रखने का एक प्रयास होता है। इसमें श्री राम के आज्ञाकारी होने के साथ साथ लक्ष्मण का भाई के प्रति अगाध प्रेम भी आपसी सौहार्द को बढ़ाता है। इसका मंचन करना सौभाग्य की बात है।। यहां कलाकारों द्वारा प्रथम दिन रामलीला में श्रीविष्णु भगवान ने राम व लक्ष्मी ने सीता का अवतार लिया, रावण वरदान, नारद मोह व रावण, कुंभकरण ,विभीषण को वरदान के बाद रावण ने हिमालय को हिलाया और इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश खुल्बे, संरक्षक जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ,रामलीला कमेटी के संरक्षक व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट , देवेंद्र सिंह बिष्ट डायरेक्टर दिशा, प्रधान ललित सनवाल, उत्तराखंड गौरव से सम्मानित कौस्तुभ चंदोला , चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह, इंदिरा एकेडमी स्कूल के प्रबंधक उमा शंकर शास्त्री, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट , उपाध्यक्ष सुमित जोशी, कोषाध्यक्ष हेमचंद दुमका , सचिव देवेंद्र तिवारी , मेला इंचार्ज विक्रम सिंह पोखरिया, कार्यालय प्रभारी बंटी तिवारी, देवेश गुणवंत , उपसचिव सुरेश शर्मा , महिला उपाध्यक्ष गंगा राणा, कीर्ति दुम्का, स्टेज इंचार्ज तारा दत्त तिवारी, दिव्या आर्य, सीमा आर्य, प्रवीण शर्मा, मंच संचालन सुरेश जोशी, कोषाध्यक्ष हेम दुम्का, मेला व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह अधिकारी, मीडिया प्रभारी योगेश दुम्का, कमल परवाल , गोपाल पांडे , कमल रौतेला , रवि मेहता , मुकेश खोलिया, महेश कोटिया, अभिषेक जोशी, अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे!

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad