माँ अवन्तिका मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया सुख-समृद्धि एवं परम सौभाग्य का पर्व ” हरियाली तीज “

ख़बर शेयर करें

+ पारम्परिक परिधानों में सज- संवर कर पहुंची बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां
+ शिव – पार्वती पूजन व आरती के बाद झूम-झूम कर गाए कीर्तन-भजन
+ सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने सुहाग की रक्षा और युवतियां अच्छे पति की कामना के साथ रखती हैं व्रत- उपवास
+ प्रसाद वितरण व जलपान के साथ सम्पन्न हुआ भव्य आयोजन
लालकुआं ( नैनीताल ), कुमाऊं के प्रवेश द्वार लालकुआं स्थित प्राचीन शक्ति स्थल मॉ अवन्तिका देवी मन्दिर में आज सुख-समृद्धि एवं परम सौभाग्य का पर्व ” हरियाली तीज ” बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं व अविवाहित युवतियां पारम्परिक परिधानों में सज-संवर कर दो पहर बाद मन्दिर परिसर में एकत्र हुई।
मन्दिर में सर्वप्रथम महिलाओं तथा युवतियों द्वारा शिव-पार्वती का विधिवत पूजन- वंदन किया तत्पश्चात दिव्य आरती की और फिर सायंकाल तक भगवान शिव एव माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए लगातार झूम-झूम कर कीर्तन – भजन गाए। इस दौरान समूचे मन्दिर का वातावरण भक्तिमय हो गया।
बता दें कि सनातन संस्कृति में हर वर्ष श्रावण मास में हरियाली तीज का पवित्र पर्व मनाये जाने की परम्परा है। यह पर्व पूरी तरह मातृशक्ति द्वारा पूर्ण विधि – विधान के साथ मनाया और सम्पन्न किया जाता है।
मान्यता है कि सुहागिन महिलाओं के साथ-साथ अविवाहित युवतियां भी इस दिन व्रत-उपवास रखती हैं और शिव-पार्वती की आराधना करते हैं। सुहागिन महिलाएं अपने घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली के साथ ही अपने सुहाग की रक्षा एवं युवतियां अच्छे पति की कामना के साथ व्रत-उपवास रखती हैं और शिव-पार्वती का पूजन करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मदमहेश्वर : जहां मनमोहक स्वरूप में विराजित हैं भगवान शंकर एवं माता पार्वती

बहरहाल सायंकाल प्रसाद वितरण के बाद हरियाली तीज पर्व का समापन हुआ ।
हरियाली तीज पर्व के अवसर पर माँ अवन्तिका देवी मन्दिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार ने आज के आयोजन को भव्य बनाने में भरपूर सहयोग दिया। पूरे समय वह मन्दिर परिसर में बैठ कर व्यवस्थाएं संभालते रहे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाली तीज पर्व के दिन से हो सावन के झूले भी आरम्भ हो जाते हैं। उन्होंने आयोजन में सम्मिलित मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति को जीवन्त बनाए रखने में महिलाओं की भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण रही है।

यह भी पढ़ें 👉  90 वर्षीय दंपति ने निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी, मतदान कर किया सभी को प्रेरित

आज के भव्य आयोजन में पूरन सिंह रजवार के अलावा मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य चन्द्र शेखर जोशी, दीप चन्द्र जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती तारा पाण्डे, राज लक्ष्मी पण्डित चन्द्रा खाती, मंजू पाण्डे, नीमा त्रिपाठी, मेधा त्रिपाठी, रेखा यादव, हेमा पाण्डे, भावना भट्ट, मीनू जीना, रेखा तिवाड़ी, गुड़िया त्रिपाठी, पुष्पा राणा, नीमा बेलवाल, सरस्वति पण्डित, कान्ति आर्या, पुष्पा भट्ट, ज्ञानवती समेत दर्जनों अन्य महिलाएं, बालिकाएं व युवतियां उपस्थित थी।

Ad