उत्तरायणी के अवसर पर हाट काली की शयन आरती का हो रहा है पूरे देश में लाइव प्रसारण मंदिर समिति ने जताया मुख्यमन्त्री का आभार
श्री 108 महाकाली मंदिर गंगोलीहाट मैं रविवार को आरती का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक भक्तो को महाकाली मंदिर की महिमा से अवगत कराना था। उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा इस प्रसिद्ध मंदिर को भारतमाला मंदिर सर्किट में शामिल किए जाने के बाद सारे देश के भक्तो को महाकाली के दर्शनों हेतु सुविधाएं मिलेंगी । श्री 108 महाकाली मंदिर के अध्यक्ष नरेंद्र रावल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पर्यटन विभाग उत्तराखंड के साथ मिलकर महाकाली मंदिर समिति ने उत्तरायणी के अवसर पर विशेष शयन आरती को सारे देश के लिए लाइव प्रसारण किया गया है।
स्कंध पुराण एवम दुर्गासप्तशती मैं वर्णित इस क्षेत्र को विशेष स्थान प्राप्त है इस मंदिर में कोई भी मुराद पूरी हो जाती है । महाकाली का यहां पूर्ण रूप है जो दानवों के संहार के बाद उग्र रूप मैं विराजमान है । रक्त बीज , महिषासुर जैसे भयानक राक्षसों का संहार माता ने अनेक रूपों में इसी स्थान मैं किया था । ऐसे विशेष आयोजनों से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी ये मील का पत्थर साबित होगा । नरेंद्र सिंह रावल द्वारा पर्यटन विभाग ,तथा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी का आभार व्यक्त करते हुए आशा की है की आगे भी मंदिर की सुविधाओं के विकास में सरकार संसाधन प्रदान करेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें