राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला अल्मोड़ा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरजा शंकर यादव के मार्गदर्शन एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ पीतांबर पंत के नेतृत्व में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का दिनांक 27 मार्च 2025 को विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र जी( ट्रेजरी ऑफिसर मौलेखाल) विशिष्ट अतिथि प्रकाश शर्मा (राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी एवं मैनेजर सल्ट गैस एजेंसी) राजकीय इंटर कॉलेज मानिला के प्रधानाचार्य रविंद्र सत्यवली, राजकीय इंटर कॉलेज मानिला के सेवानिवृत व्यायाम शिक्षक एवं प्रतियोगिता के निर्णायक ध्यान सिंह भाकुनी, शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष श्रीमती भगवती चौहान एवं वरिष्ठ अध्यक्ष विशन दत्त शर्मा, भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं राजकीय इंटर कॉलेज मानिला के सम्मानित प्राध्यापक गण के आगमन के साथ प्रारंभ हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य ,अतिथि गणों एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथियों को प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा बैज़ अलंकरण, स्मृति चिन्ह एवं वृक्ष भेंट किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधन के पश्चात मार्च पास्ट किया गया तथा खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को प्रारंभ किया गया जिसमें दौड़ ,गोला फेंक ,लंबी कूद, ऊंची कूद ,भाला फेंक शामिल हैं। 100 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान दीक्षा बंगारी , द्वितीय स्थान मनीषा डंगवाल तथा तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया। 100 मीटर की पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान गौरव कुमार, द्वितीय स्थान गणेश सिंह तथा तृतीय स्थान दीपक कुमार ने प्राप्त किया। 800 मीटर की महिला वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान हिमानी डंगवाल
द्वितीय स्थान आरती तथा तृतीय स्थान कल्पना ने प्राप्त किया।800 मी पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान दीपक सिंह ,द्वितीय स्थान पंकज सिंह ने तथा तृतीय स्थान रोहित सिंह ने प्राप्त किया। महिला वर्ग की ऊंची कूद में प्रथम स्थान हिमानी डंगवाल , द्वितीय स्थान गरिमा तथा तृतीय स्थान कल्पना ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग की ऊंची कूद में प्रथम स्थान गौरव कुमार , द्वितीय स्थान अमित कुमार तथा तृतीय स्थान दीपचंद ने प्राप्त किया।
महिला वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय सेमेस्टर की लक्ष्मी ,द्वितीय स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर की किरण तथा तृतीय स्थान बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की करिश्मा ने प्राप्त किया । पुरुष वर्ग की चक्का फैंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर के दीप चंद्र, द्वितीय स्थान बीए द्वितीय सेमेस्टर के कृष्ण चंद्र तथा तृतीय स्थान एमए द्वितीय सेमेस्टर के ललित सिंह ने प्राप्त किया।महिला वर्ग की लंबी कूद में प्रथम स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर की हिमानी डंगवाल, द्वितीय स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर की मनीषा डंगवाल तथा तृतीय स्थान बीए द्वितीय सेमेस्टर की गरिमा ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग की लंबी कूद में प्रथम स्थान बीए द्वितीय सेमेस्टर के गौरव कुमार, द्वितीय स्थान बीए द्वितीय सेमेस्टर के रोहित सिंह तथा तृतीय स्थान बीएससी के हिमांशु नैलवाल ने प्राप्त किया। महिला वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर की किरण ,द्वितीय स्थान तनु हीत बिष्ट तथा तृतीय स्थान बी,ए चतुर्थ सेमेस्टर की कोमल भाकुनी ने प्राप्त किया। 1500 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीए षष्टम सेमेस्टर की कल्पना, द्वितीय स्थान एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की आरती गहत्याडी तथा तृतीय स्थान एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की आशा उपाध्याय ने प्राप्त किया। महिला वर्ग की त्रिकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए षष्टम सेमेस्टर की कल्पना, द्वितीय स्थान एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की आरती तथा तृतीय स्थान बीए द्वितीय सेमेस्टर की गरिमा ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग की त्रिकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर के गौरव कुमार, द्वितीय स्थान एमए द्वितीय सेमेस्टर के अमित कुमार तथा तृतीय स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर के दीप चंद्र ने प्राप्त किया। वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह तथा खेल भावना के साथ प्रतिभाग किया गया। स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं मैडल वितरित किए गए। प्रतियोगिता स्थल पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डा गोरखनाथ डॉ शैफाली सक्सेना ,डॉ खीला कोरंगा, डा गार्गी लोहनी, डॉ रेखा, डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा,डॉ संतोष पंसारी,डॉ भावना अग्रवाल, डॉ नरेश लाल ,डॉ महेश कुमार ,डॉ कविंद्र भट्ट, डॉ उदय शर्मा, डॉ खुशबू,डॉ प्रियंका , उपस्थित रहे तथा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
महाविद्यालय के कर्मचारी वर्ग भूपाल सिंह,श्रीमती तुलसी देवी श्रीमती देवकी देवी, दिलीप पाल, महेश बंगारी, महेश उपाध्याय, विनोद रावत, श्रीमती गंगा देवी, भुवन चंद्र भट्ट, महेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें