आमडाडी बस दुर्घटना में इन्हें बनाया जांच अधिकारी

ख़बर शेयर करें

 

नैनीताल 03 जनवरी 2024 संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरूणा अग्रवाल ने बताया की दिनांक 25.12.2024 को उपमण्डल नैनीताल अन्तर्गत भीमताल हल्द्वानी मोटरमार्ग पर सलड़ी के तोक आमडाली में उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस संख्या यू०के०-07पी०ए०-2822 के अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 21 व्यक्ति घायल तथा 04 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इस घटना की जाँच हेतु जिला मजिस्ट्रेट्र नैनीताल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट्र को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।

उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध, असम्बद्ध या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि इस विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिन के अन्दर अपना लिखित बयान/अभिकथन अथवा मौखिक रूप एवं उक्त के सम्बन्ध में कोई साक्ष्य हों, तो किसी भी कार्य दिवस में संयुक्त मजिस्ट्रेट्र नैनीताल कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad