सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल परिसर में आज होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रोगियों का प्राथमिक उपचार

बरसात के मौसम में होने वाली जल जनित व अन्य बीमारियों से बचने को देंगे महत्वपूर्ण परामर्श

मच्छर आदि से बचाव के भी देंगे सरल सुझाव

लालकुआं ( नैनीताल ), लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल प्रबन्धन की ओर से मिल परिसर में आज एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अपराहन 3 बजे से सायंकाल 6 बजे तक चलने वाले इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगो का स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा और रोगियों का प्राथमिक उपचार भी किया जाएगा।
यह बात मिल में सेवारत डाक्टर शिव शंकर पन्त द्वारा मीडिया को बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होने का अनुरोध भी किया गया ।
डाक्टर शिव शंकर पन्त ने अवगत कराया है कि गम्भीर व सामान्य बीमारियों के अलावा बरसात में होने वाली जल- जनित बीमारियों के प्राथमिक उपचार व खान-पान सम्बन्धी कारणों से होने वाली परेशानियों के बाबत महत्वपूर्ण परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिये जायेंगे । वी पी, शुगर आदि की जांच के बाद ही प्राथमिक उपचार दिया जाएगा ।उन्होंने कहा है कि विशेष स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलोजिस्ट व गैस्ट्रो विशेषज्ञों के अलावा पेट, त्वचा आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
इसी के साथ – साथ मच्छर आदि से बचाव के लिए भी लोगों को सरल व सामान्य सुझाव दिये जायेंगे, ताकि मलेरिया व डेंगू जैसे रोगों से बचा जा सके ।
डाक्टर शिव शंकर पन्त ने कहा है कि स्वास्थ्य शिविर सामान्यतः 3 बजे से सायंकाल 6 बजे तक चलेगा, लेकिन रोगियो व स्वास्थ्य जॉच कराने वालों की अधिक उपस्थिति रही तो समय को बढ़ाया भी जा सकेगा ।
इधर सैंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के सी ई ओ अजय कुमार गुप्ता ने क्षेत्र की आम जनता से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें ।
श्री गुप्ता ने साथ ही यह भी आग्रह किया है कि जो लोग गम्भीर रोगों से पीड़ित चल रहे हैं, वो सब अपनी पुरानी जॉच रिपोर्ट्स व दवा आदि के कागजाद अवश्य अपने साथ में लाएं, ताकि परीक्षण व उपचार में मदद मिल सके ।
बता दें कि सैंचुरी मिल प्रबन्धन की तरफ से समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है ।

Ad