कुष्ठ पखवाड़े के तहत उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ द्वारा उत्तराखंड के राजपुरा कुष्ठ आश्रम में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ द्वारा आज राजपुरा में कुष्ठ पखवाड़े के तहत एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

सक्षम के अनुरोध पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया द्वारा 5 सदस्यीय स्वास्थ्य टीम को शिविर में भेजा गया।जहाँ पर कुष्ठ रोगियों की मरहम पट्टी की गयी , उनका रक्त चाप नापा गया ,ब्लड शुगर भी नापा गया व अन्य आवश्यकीय जाचें भी की गयी और बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां भी वितरित की गयी।सक्षम की ओर से लगाये गए इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 50 कुष्ठ बाधित दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  आदिशक्ति मॉं भवानी के इक्यावन शक्तिपीठ

इस अवसर पर सक्षम सविता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस शिविर में सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष  ललित पन्त , सविता प्रकोष्ठ प्रान्त प्रमुख श्रीमती जयश्री भण्डारी, नैनीताल जिले के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता  ,सविता प्रकोष्ठ जिला प्रमुख श्रीमती नीरा तिवारी  ,जिला सह प्रमुख अनुज भण्डारी आदि के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का टैक्निकल स्टाफ भी उपस्थित रहा जिसमें टैकनिशियन भी रहे, जी एन एम,व ए एन एम भी रहे।जिसमें दीपक गुप्ता ,संदीप सिंह ,सुन्दर सिंह, मंजु बिष्ट, बीना टम्टा आदि ने शिविर में महत्वपूर्ण कार्य किया।सभी स्वास्थ्य कर्मियों का शिविर में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए हा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad