+ पूर्व तैयारी को लेकर अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड, रीना जोशी ने ली समीक्षा बैठक
+ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के निर्देशन में जगह – जगह लगेंगे बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर
भीमताल ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस बुधवार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक राज्य भर में ” स्वस्थ नारी सशक्त परिवार- स्वास्थ्य पर्व पखवाड़ा ” का आयोजन कराया जा रहा है नैनीताल जिले में लगाए जा रहे स्वास्थ्य पखवाड़ा पर्व की पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड, श्रीमती रीना जोशी ने भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में शिविरों के सफल आयोजन हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी, उप जिलाधिकारियों व सहायक नोडल अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली गई तथा उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे इन स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व आम जन का निशुल्क स्वास्थ्य उपचार कराना है। यह भी कहा गया कि मुफ्त में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा व दवाएं उपलब्ध कराई जाए । उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार किया जाय, ताकि प्रतिभागिता अधिकतम
हो और लोग इनका लाभ उठा सकें ।
अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अवगत कराया कि नैनीताल जिले में इस स्वास्थ्य पखवाड़ा में कुल 162 स्वास्थ्य शिविर लगाए जायँगे तथा 3 बृहद शिविर, जिसका शुभारंभ 17 सितम्बर को बेस
चिकित्सालय हल्द्वानी से होगा। अन्य दो शिविर रामनगर
चिकित्सालय तथा बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल में लगाए जायँगे।
अपर सचिव ने कहा कि इन सभी शिविरों को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने एवं अधिक से अधिक लोगों की इनमें
प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु सभी रेखीय विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें यह सभी का प्रयास होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
अपर सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि इन शिविरों में सरकारी के साथ ही निजी चिकित्सालयों के भी चिकित्सा विशेषज्ञों की तैनाती कराई जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इन शिविरों का बेहतर लाभ मिल सके। अपर सचिव ने कहा कि इन शिविरों की मॉनिटरिंग राज्य सरकार के साथ ही भारत सरकार स्तर पर प्रतिदिन की जानी है । इस हेतु प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों का डॉक्यूमेंटेशन तैयार करते हुए ऑनलाइन भारत सरकार के पोर्टल में फोटो सहित अपलोड करनी होगी । इस हेतु सभी रेखीय विभाग इन शिविरों को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु आपसी समनवय के साथ कार्य करेंगे।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह स्वयं इन शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका द्वारा जिले में आयोजित स्वास्थ्य पखवाड़ा की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरीश चंद्र पंत ने शिविरों के आयोजन की सभी तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिक से अधिक लोगों की प्रतिभागिता हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी के एन गोस्वामी, प्रमोद कुमार, मोनिका, डीडीओ गोपाल गिरी सहित स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें