डाक्टर्स डे पर सेंचुरी में लगा हृदय रोग शिविर

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/सेंचुरी पेपर मिल के सौजन्य से सोमवार को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में हृदय रोग शिविर लगाया गया शिविर का शुभारम्भ डॉ.अरुण पांडे ,महेंद्र हरित और एस के वाजपेई ने दीप प्रज्वलित करके किया
शिविर में सेंचुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार मधवार ने बताया यदि किसी को सीने व बाहों में दर्द, भारीपन, ब्लड प्रेशर बढ़ना या घटना, सांस फूलना ,अत्यधिक थकान, बेहोशी हृदय गति की अनियमितता, घबराहट, जन्मजात हृदय की बीमारी ,शरीर में सूजन आना, अनियमित कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, मधुमेह या किसी भी प्रकार की हृदय संबंधी समस्याएं हैं तो उसे समय-समय पर हृदय संबंधित जांच करवाते रहना चाहिए

शिविर में मेडिसिटी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक( डी.एम.कार्डियोलॉजी)ने 105 मरीजों की जांच की, 82 मरीजों की ब्लड शुगर जांच की गई और 56 मरीजों के ई.सी.जी.किए गए, शिविर में डॉ. बलजीत सिंह दुग्गल, डॉ सीमा मधवार ,देवेंद्र शर्मा , हितेश लालवानी,कमल,रमेश जोशी,गणेश जोशी का सहयोग रहा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad