अजय अनेजा/
मुल्ला खेड़ा / उत्तर प्रदेश/ सेवा से बड़ा धर्म संसार में कुछ भी नहीं है सेवा को ही सबसे बड़ी भक्ति माना गया है नर सेवा को ही नारायण की सच्ची सेवा कहा गया है भीषण तपती भयानक गर्मी में सेवा के समर्पण भरे दृश्य जब कही दिख जाएं तो मानवता की मिशाल सामनें आती है खासतौर से सिक्ख समुदाय के लोगों की समाज सेवा समर्पण का तो जबाब ही नहीं चाहे राष्ट्र सेवा हो गौ सेवा हो गरीबों की सेवा हो सेवा के सभी स्वरूपों में सिंख समाज हमेशा आगे रहता है
प्रचण्ड लू के थपेड़े व भीषण गर्मी तपती धूप के बीच मुल्ला खेड़ा उत्तर प्रदेश में नेशनल हाइवे के किनारे सिंख संगत के सेवादारों ने राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाकर मानवता का महान् आर्दश प्रस्तुत करते हुए समाज को यह भी संदेश दिया कि सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है जरूरत मंद लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए की प्रयास बुझाकर उन्हें सकून देकर मानवता की सुनहरी मिशाल प्रस्तुत कर रहे है
सिख संगत का जो नमूना दिल्ली जा रहे धर्म यात्रियों ने बयां किये वह तारीफे काबिल है यात्रियों ने बताया कि प्रचण्ड लू व तपती धूप में गांव मुन्ना खेड़ा के प्रधान जोगेंद्र सिंह खेरा ग्राम वासियों के साथ नेशनल हाईवे रोड पर राहगीरों को बड़े ही भाव से शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाकर तृप्त कर रहे है उनके साथ इस पावन कार्य में उनके साथी ग्राम वासी सरदार बलबीर सिंह, सरदार रणजीत सिंह सरदार जगजीत सिंह सरदार गुरमीत सिंह सरदार सतेंद्र सिंह सरदार बलविंदर सिंह सरदार जी बालजीत सिंह सरदार जी बालवीर खेरा सहित एवं अनेकों ग्रामवासी शामिल रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें