।। प्रभु की कृपा भयहु सब काजू जन्म हमार सुफल भा आजू ।।
22 जनवरी को अयोध्याजी में परम आराध्य श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सुअवसर के उपलक्ष्य में 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतरगत 76 वे सिन्दूरी श्री हनुमान जी की स्थापना आँवला राम नगर रोड,ग्राम फुंदन नगर,जिला बरेली उत्तर प्रदेश में विधि विधान से सम्पन्न हुई,कार्यक्रम में डॉक्टर विवेक उपाध्याय,अनिल मिश्रा, सतीश अरोड़ा,चंद्रपाल यादव,केशव अग्निहोत्री,कपिल राघव,नारायण दत्त मिश्रा, गौरव मिश्रा,सौरभ मिश्रा, रोहित मिश्रा,दीपक शर्मा,अमित चौधरी,संदीप बत्रा…आदि श्री सीताराम हनुमानजी के सेवक उपस्थित रहे,कार्यक्रम की पूजा पाठ विमलेश मिश्रा, अनिल मिश्रा जी के द्वारे सम्पन्न कराया गयाI
1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प और श्री हनुमानजी के श्री चरणों के सेवक नील कमल पाठक ने बताया कि 2018 में श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 3,2019 में 6,2021 में 9,2022 में 12,2023 में एक साथ 15 स्थापनाएं विधि विधान से संपन्न हुई और इस वर्ष श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव 2024 के शुभ उपलक्ष्य में श्री हनुमानजी की 108 स्थापना 23 अप्रैल श्री हनुमानजी के जन्मदिवस तक करने का लक्ष्य हैI
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें